ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का समर्थन किया है। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी को आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।आईसीसी रिव्यू में ईशा गुहा से बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा कि मेरे पास कार्तिक होते तो मैं उनको नम्बर पांच या छह पर खेलने की भूमिका में रखता। जिस तरह से उन्होंने इस साल आरसीबी के लिए मैच खत्म किए, उससे वह अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले गए। जब आप आईपीएल को देखते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपके बेहतर खिलाड़ी सीजन के दौरान दो, तीन या शायद चार मैच जीत सकें। यदि आप उनमें से इसे प्राप्त कर सकते हैं, तो शायद यह वास्तव में अच्छी वापसी होगी। लेकिन इस साल आरसीबी के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में दिनेश का बहुत सारे मैचों पर असर पड़ा। पोंटिंग ने कहा कि दिनेश कार्तिक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने आरसीबी को आगे बढ़ाया। अगर वह भारतीय लाइन अप में नहीं होते हैं, तो मुझे हैरानी होगी। BCCI@BCCIThat's that from the 1st T20I.South Africa win by 7 wickets and go 1-0 up in the 5 match series.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd T20I.Scorecard - bit.ly/INDvSA-1STT20I #INDvSA @Paytm5605261That's that from the 1st T20I.South Africa win by 7 wickets and go 1-0 up in the 5 match series.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd T20I.Scorecard - bit.ly/INDvSA-1STT20I #INDvSA @Paytm https://t.co/1raHnQf4rmगौरतलब है कि पिछले साल केकेआर के लिए खेलने वाले कार्तिक को इस बार आरसीबी ने लिया था। कार्तिक ने निचले क्रम में आकर कई मैचों में तूफानी बैटिंग की। कम गेंदों में भी कार्तिक ने जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। आरसीबी के लिए उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। पहले मैच में उनको महज 2 गेंद खेलने को मिली। आने वाले मैचों में उनके बल्ले से रन आने की उम्मीद सभी को है। फैन्स उनमें टी20 वर्ल्ड कप का एक फिनिशर देख रहे हैं।