Ricky Ponting salary as Punjab Kings Head Coach: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पंंजाब किंग्स ने अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है और वह आईपीएल 2025 से जिम्मेदारी संभालेंगे। पोटिंग को कुछ समय पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने हटाने की घोषणा की थी और सात सीजन पुराने नाते को खत्म कर दिया था। अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पंजाब फ्रेंचाइजी का हिस्सा होगा। इस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व मोहित बर्मन, नेस वाडिया, करण पाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के पास है।रिकी पोंटिंग को पंजाब का नया हेड कोच नियुक्त किया गया, ऐसे में सभी सोच रहे होंगे कि उनको सैलरी कितनी मिलेगी, क्योंकि आईपीएल में कोच के रूप में भी मोटी रकम मिलती है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी सम्बन्ध में जानकारी देने जा रहे हैं। पंजाब किंग्स के रूप में रिकी पोंटिंग को मिलेगी कितनी सैलरी?मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पंजाब किंग्स अपने पूर्व हेड कोच ट्रेवर बेलिस को लगभग 4 करोड़ रुपए देती थी। वहीं रिकी पोंटिंग को दिल्ली कैपिटल्स से लगभग 3.5 करोड़ रूपए मिलते थे। ऐसे में पोंटिंग को बेलिस से ज्यादा या फिर कम से कम उतनी सैलरी तो जरूर मिलेगी। अगर आईपीएल के सभी कोच की व्यक्तिगत सैलरी की बात करें तो 4 करोड़ से कम है। View this post on Instagram Instagram Postमुंबई इंडियंस मार्क बाउचर को 2.3 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में देती है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को 3.5 करोड़ रुपए मिलते हैं। एंडी फ्लावर की बात करें तो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 3.2 करोड़ रुपए मिलते हैं। लगातार कोच बदलने पर भी नहीं मिल रही सफलता पंजाब किंग्स ने अब तक 10 हेड कोच रखे हैं और पोंटिंग 11वें होंगे। हालांकि, इतने बदलाव के बावजूद भी टीम को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है। गौरतलब है कि पिछले सीजन में पंजाब की टीम में नौवें स्थान पर रही थी। 2014 के बाद से पंजाब की टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची है। इस बार मेगा ऑक्शन से पहले टीम को अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करना भी रहेगा। पंजाब के पास अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन के रूप में कुछ प्रमुख खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, देखना होगा कि पंजाब किंग्स किसी को रिटेन करेगी या नहीं।