चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा टीम इंडिया का एक्स-फैक्टर? दिग्गज ने धाकड़ खिलाड़ी पर जताया भरोसा; कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Ricky Ponting praised Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में एक से एक स्टार बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ ही केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत भी होंगे। लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर को सबसे अहम बल्लेबाज करार दिया है।

Ad

श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद फिर से टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में उतरे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में कमाल की पारी खेली। इस मैच में 36 गेंद में 59 रन बनाने वाले श्रेयस को टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों में शामिल ना करने की वजह से पोंटिंग हैरान नजर आए और उन्होंने इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक्स फैक्टर बल्लेबाज बताया है।

Ad

रिकी पोंटिंग हुए श्रेयस अय्यर के मुरीद

आईसीसी रिव्यू के एपिसोड में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने होस्ट संजना गणेशन के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

"उसके पास (श्रेयस अय्यर) ऐसा खेल है जो व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कामयाबी दिला सकता है, खासकर दुनिया के उस हिस्से में। उन विकेटों पर जहां स्लो और लो विकेट हैं, वो अच्छे साबित होंगे।"

स्पिन के खिलाफ हैं बेहतरीन बल्लेबाज

पोंटिंग ने आगे कहा,

"हम जानते हैं कि वह स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कितना अच्छा हिटर है और टीमें भारत में बहुत ज्यादा स्पिन गेंदबाजी नहीं करती हैं, लेकिन किसी न किसी लेवल पर ऐसा होने वाला है। अगर श्रेयस बीच में है, तो वह किसी भी दूसरे खिलाड़ी जितना ही अच्छा है। इसलिए मुझे उसे उनकी टीम में वापस देखकर खुशी हो रही है।"

इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आगे कहा,

"मुझे इस बात पर थोड़ी हैरानी है कि वह पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम से बाहर हैं। भारत में उन्होंने शानदार विश्व कप खेला था, जिसमें उन्होंने मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया था और मुझे तब लगा था कि उन्होंने उस स्थान को लगभग पक्का कर लिया है और उसे अपना बना लिया है। फिर उन्हें कुछ इंजरी हुई, जाहिर तौर पर उनकी पीठ में चोट लग गई और वे टीम से बाहर हो गए, लेकिन इस साल उनका डोमेस्टिक में शानदार रहा है। यह कुछ हद तक (आईपीएल) नीलामी के समय से उनके डोमेस्टिक क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन से मेल खाता है, वे काफी शानदार रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications