ओवल टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल पर भड़के रिकी पोंटिंग, खास चीज को लेकर जताई नाराजगी

Neeraj
फोटो की बाई तरफ़ ओवल के शतकवीर यशस्वी जायसवाल और दाईं ओर रिकी पॉन्टिंग हैं
फोटो की बाई तरफ़ ओवल के शतकवीर यशस्वी जायसवाल और दाईं ओर रिकी पॉन्टिंग हैं

Ricky Ponting upset with Yashasvi Jaiswal wasting time Day 3 Oval test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे ओवल टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए थे।

Ad

अब इंग्लैंड को बचे हुए दो दिन में 324 रन बनाने हैं, जबकि भारतीय टीम को जीत के लिए 9 विकेट लेने होंगे। इससे पहले, भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन बढ़िया बैटिंग की। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी मारी लेकिन उनकी एक हरकत से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग नाराज हो गए।

पोंटिंग को पसंद नहीं आई जायसवाल की हरकत

दरअसल मैच का पहला सेशन खत्म होने वाला था, शुभमन गिल ने एक शॉट खेलकर दो रन लेने की कोशिश की। और इसी के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर यशस्वी जायसवाल लंगड़ाने लगे। लंगड़ाते हुए उन्होंने अपनी हैमस्ट्रिंग की ओर इशारा भी किया।

इसके चलते खेल रोकना पड़ा और इसी ओवर के बाद लंच की घोषणा हो गई। लंच पर जाते वक्त यशस्वी अच्छे से चलते दिख रहे थे, जिसके बाद इंग्लैंड के प्लेयर्स की उनसे कुछ बातचीत भी हुई। कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, उंगलियां दिखाई गईं। और इन सबके सेंटर में रहे बेन डकेट। गिल ने यशस्वी को शांत कराया, और दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर वापस गए।

Ad

रिकी पोंटिंग ने यशस्वी की समय बर्बाद करकने की हरकत पर नाराजगी जताई। स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा,

‘‘आखिरी ओवर में वक्त की बर्बादी देखना मुझे पसंद नहीं आया। खासतौर से तब, जब लॉर्ड्स में इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा वक्त बर्बाद किए जाने के बाद इतना सबकुछ हुआ। भारत ने इतनी शिकायतें कर डाली थीं।’’

सीरीज में चल रहे ड्रामे से ब्रॉड के चेहरे पर आती है मुस्कान

हालांकि इस मसले पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पॉन्टिंग से अलग विचार जाहिर किए। उन्होंने कहा,

‘‘इस सीरीज में हमें जो भी ड्रामा देखने को मिल रहा है, ये सारा ड्रामा आपके चेहरे पर मुस्कान लाता है।’’

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के प्लेयर्स के बीच पहले भी बवाल हो चुका है। इस सीरीज में कई बार प्लेयर्स आपस में भिड़ चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन ये बवाल खूब बढ़ गया था। भारतीय टीम की शिकायत थी कि इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने जानबूझकर वक्त बर्बाद किया। गिल तो चलते मैच में क्रॉली से भिड़ गए थे और उन्हें सुना दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications