5 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड, रिंकू सिंह के पास भी मौका

England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty
England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड की एक बार फिर भिड़ने को तैयार हैं। इस बार इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई में होना है, जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड ओके 7 विकेट से धूल चटाई थी। ऐसे में उसका प्रयास जीत की लय को बरकरार रखने का होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम हार से उभरकर वापसी करना चाहेगी।

Ad

ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कई जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किए थे और कुछ ऐसी ही कहानी हमें चेन्नई में भी देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो दूसरे टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

5. रिंकू सिंह

टीम इंडिया के फिनिशर रिंकू सिंह को पिछले कुछ समय से बल्ले से ज्यादा जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, उनके पास भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान एक खास माइलस्टोन अपने नाम करने का मौका होगा। रिंकू के नाम टी20 क्रिकेट में 2976 रन हैं, अगर वह चेन्नई में 24 रन और बना लेते हैं 3000 रन पूरे कर लेंगे।

4. हार्दिक पांड्या

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में भारत की तरफ से अभी तक संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या के नाम हैं। इन दोनों के नाम 16-16 विकेट हैं। ऐसे में अगर हार्दिक आज 1 विकेट भी ले लेते हैं तो वह चहल को पीछे छोड़ देंगे।

Ad

3. अक्षर पटेल

टीम इंडिया के उपकप्तान अक्षर पटेल के पास भी दूसरे टी20 में खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। अभी तक भारत के लिए टी20 में सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही 500 रन बनाने के साथ 50 विकेट लेने का कारनामा किया है। अब अक्षर भी इस उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं। उनके नाम 67 विकेट दर्ज हैं और बल्ले से 498 रन आए हैं। ऐसे में अगर उनके बल्ले से चेन्नई में 2 रन आ गए तो वह टी20 में टीम इंडिया के लिए 500 रन बनाने के साथ 50 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

2. सूर्यकुमार यादव

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी समय से बल्ले से पुरानी लय में नहीं नजर आए हैं। हालांकि, उनकी काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता है। अगर चेन्नई में सूर्या का बल्ला चला तो वह अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 150 छक्के पूरे कर सकते हैं। इस आंकड़े को हासिल करने से वह 5 बड़े हिट दूर हैं।

1. अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने कोलकाता में खेले गए मैच में इतिहास रच दिया था और वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं अब उनके पास चेन्नई में विकेटों का शतक पूरा करने का मौका होगा। अर्शदीप को 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 3 विकेट की दरकार है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications