रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में किया कमाल; टीम ने अगले दौर में बनाई जगह

भुवनेश्वर कुमार और रिंकू सिंह
भुवनेश्वर कुमार और रिंकू सिंह

Bhuveshwar Kumar and Riknu Singh, SMAT 2024: घरेलू क्रिकेट में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का रोमांच जारी है। टूर्नामेंट अब धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। सोमवार को प्री क्वार्टर फाइनल 2 में आंध्र का सामना उत्तर प्रदेश के साथ हुआ, जिसमें भुवनेश्वर कुमार की टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। पहले खेलते हुए आंध्र ने पूरे ओवर खेलने के बाद 156/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में यूपी ने इस टारगेट को 19 ओवर्स में 6 विकेट गंवाकर चेज कर लिया।

Ad

भवनेश्वर कुमार और विप्रज निगम ने की बढ़िया गेंदबाजी

मैच की शुरुआत में यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ यूपी के अन्य गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही आंध्र के बल्लेबाजों पर दबाव बना लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। अश्विन हेब्बर सिर्फ 11 रन का योगदान दे पाए, वह छठे ओवर में आउट हुए। सातवें ओवर में टीम को तीसरा झटका भी लग गया। कप्तान रिकी भुई ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और 23 रन बनाकर आउट हुए। विप्रज निगम ने उनका विकेट झटका। एसडीएनवी के नाबाद 32 रनों की मदद से टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, विप्रज ने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किए।

Ad

करन शर्मा और रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत अच्छी रही। करन शर्मा और आर्यन जुयाल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। करन ने 31 गेंदों में 48 रन बनाए। प्रियम गर्ग और नितीश राणा फ्लॉप रहे। रिंकू सिंह पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 22 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्के शामिल था। विप्रज ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और 8 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। इन पारियों की मदद से भुवनेश्वर कुमार की टीम ने 19 ओवर में ही 4 विकेट बाकी रहते टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत की मदद से यूपी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications