Kashi Rudras vs Meerut Mavericks, Match 1 : यूपी टी20 लीग के नए सीजन का आगाज हो गया है। इस सीजन का पहला मुकाबला करन शर्मा की अगुवाई वाली काशी रुद्रास और रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स के बीच खेला गया। इस मैच में रिंकू सिंह की टीम ने काफी आसानी से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए काशी रुद्रास की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में मेरठ मैवरिक्स ने इस टार्गेट को 9 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्वास्तिक चिकारा ने 26 गेंद पर 66 रनों की धुआंधार पारी खेली।मेरठ मैवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी काशी रुद्रास की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई। सिर्फ 58 रन तक ही 7 विकेट गिर चुके थे और ऐसा लग रहा था कि 100 रन भी यह टीम नहीं बना पाएगी। हालांकि निचले क्रम में शिवम मावी ने 18 गेंद पर 21 रनों की पारी खेल टीम को किसी तरह 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया। मेरठ की तरफ से यश गर्ग और जीशान अंसारी ने 3-3 विकेट चटकाए। View this post on Instagram Instagram Postकप्तान रिंकू सिंह 7 रन बनाकर रहे नाबादटार्गेट का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। अक्षय दुबे और स्वास्तिक चिकारा ने पहले ही विकेट के लिए 6 ओवर में 76 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। चिकारा ने 26 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली। जबकि अक्षय दुबे ने 14 गेंद पर 19 रन बनाए। कप्तान रिंकू सिंह 2 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का लगाया। काशी रुद्रास के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 2 ओवर में 31 रन दे दिए और काफी महंगे साबित हुए।आपको बता दें कि यूपी टी20 लीग में आगे और भी कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स खेलते नजर आएंगे। भुवनेश्वर कुमार, पियूष चावला और समीर रिजवी की टीमें भी इसमें हिस्सा लेंगी। इसी वजह से मुकाबले काफी जबरदस्त हो सकते हैं।