3 खिलाड़ी जो जल्द ही टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

India & South Africa Net Sessions - ICC Men
India & South Africa Net Sessions - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

3 players who can soon make their Test debut for Team India: भारतीय टीम ने मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है। टीम इंडिया की कोशिश लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की है। आने वाले अगले कुछ महीनों में मेन इन ब्लू लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली है। ऐसे में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है।

Ad

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज यश दयाल पहली बार टेस्ट कॉल अप हासिल करने में कामयाब रहे हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। ऐसे कुछ और युवा खिलाड़ी जो लगातार अपने उम्दा प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो जल्द टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

ये 3 खिलाड़ी जल्द टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं

3. हर्षित राणा

Ad

हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए अपनी खतरनाक गेंदबाजी से कहर बरपाया था और टीम को ट्रॉफी जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसी वजह से उन्हें हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में भी चुना गया था। हालांकि, उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था। हर्षित के अंदर भविष्य में एक बड़ा तेज गेंदबाज बनने के सभी गुण मौजूद हैं। वह अपनी तेज गति के लिए भी जाने जाते हैं। पूरी उम्मीद है कि ये गेंदबाज आने वाले कुछ समय में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू भी करेगा।

2. ऋतुराज गायकवाड़

युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू हो चुका है, लेकिन वह अभी तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गायकवाड़ का रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है। दलीप ट्रॉफी 2024 में वह बेहतरीन कप्तानी भी कर रहे हैं। उनकी अगुआई में इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से मात दी। फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें जरूर टीम में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे फैंस को निराशा भी हुई थी।

1. रिंकू सिंह

आईपीएल में केकेआर का प्रतिनिध्त्व करने वाले रिंकू सिंह ने भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और वनडे डेब्यू भी कर लिया है। अब फैंस उन्हें भारत की सफेद जर्सी में खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिंकू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन हजार से अधिक रन बना चुके हैं और वो किस किस्म के बल्लेबाज हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं। रिंकू को टेस्ट क्रिकेट में बस एक मौके की तलाश है, जो उन्हें जल्द मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications