IRE vs IND : रिंकू सिंह ने पहली पारी में किया धमाका, प्‍लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा

रिंकू सिंह ने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की सकारात्‍मक शुरुआत की (Photo Courtesy - Twitter)
रिंकू सिंह ने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की सकारात्‍मक शुरुआत की (Photo Courtesy - Twitter)

भारतीय टीम (India Cricket Team) के लिए अपने करियर की पहली पारी खेलने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रविवार को आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कमाल कर दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्‍के की मदद से 38 रन बनाए। रिंकू सिंह ने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई और भारत को 185/5 के विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया।

Ad

इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 152/8 के स्‍कोर पर रोक दिया और भारत ने मैच 33 रन से अपने नाम किया। भारतीय टीम की आयरलैंड दौरे पर यह लगातार दूसरी जीत रही और इस तरह तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में उसने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।

भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। बता दें कि रिंकू सिंह को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला था। उस मैच को भारत ने डीएलएस के नियम के अंतर्गत यह मैच 2 रन से जीता था।

उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मिले मौके को बहुत अच्‍छी तरह भुनाया और शानदार पारी खेलकर प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। अवॉर्ड लेने के बाद रिंकू सिंह ने अपने गेम प्‍लान के बारे में खुलासा करते हुए कहा, 'मैं विश्‍वास से भरा था और अपने आईपीएल अनुभव का उपयोग करने की कोशिश कर रहा था। मेरी कोशिश थी कि मैच को गहराई तक लेकर जाऊं।'

अपनी डेब्‍यू पारी के बारे में रिंकू सिंह ने कहा, 'मैं 10 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं और कड़ी मेहनत का फल मिला। मैंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहली बार बल्‍लेबाजी की और प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया, जिससे काफी खुश हूं।'

पता हो कि एमएस धोनी के बाद से भारतीय टीम एक अच्‍छे मैच फिनिशर की खोज में है और आईपीएल से ही इस मामले में रिंकू सिंह पर फैंस की नजरें लगी हुई हैं। रिंकू ने आईपीएल में कई मौकों पर पारी का बेहतरीन अंदाज में समापन किया और आयरलैंड के खिलाफ इसे एक बार फिर बखूबी साबित किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications