रिंकू सिंह फाइनल का नहीं होंगे हिस्सा, टीम को लगेगा बड़ा झटका; सामने आई वजह

India & Afghanistan Net Sessions: Super Eight - ICC Men
रिंकू सिंह टी20 के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं

Rinku Singh Won't Play in UP T20 League Final: भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है, जिसका दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। पहले राउंड की तरह दूसरे राउंड में भी घरेलू क्रिकेटर्स के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इनमें युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है। रिंकू दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में नहीं खेले थे। लेकिन दूसरे राउंड से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों सीरीज की तैयारी के लिए चेन्नई रवाना हो गए थे। इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलने का मौका मिला।

Ad

रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए दी बड़ी कुर्बानी

दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए रिंकू सिंह ने गजब का जज्बा दिखाया है। बता दें कि पहले इससे पहले वह यूपी टी20 लीग 2024 में खेल रहे थे और अपनी कप्तानी में उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को फाइनल तक पहुंचाया है। टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच मेरठ और कानपूर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाना है, जिसमें रिंकू हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि वो दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। मेरठ की टीम रिंकू के बिना ही अपना पहला टाइटल जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी।

Ad

रिंकू सिंह की गैरमौजूगी में माधव कौशिक कप्तानी करते नजर आएंगे। रिंकू के टीम में ना होने से मेरठ की टीम थोड़ी कमजोर नजर आएगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 मैचों में 42 की औसत से 210 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है और 64 उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

रिंकू इंडिया बी की ओर से खेल रहे हैं, जिसकी अगुवाई अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं। इस मुकाबले में इंडिया सी ने पहले बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए उसने अपने सभी विकेट खोकर 525 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे अधिक रन ईशान किशन के बल्ले से निकले। उन्होंने 126 गेंदों में 111 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (58), इंदरजीत (78) और मानव सुथार (82) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इंडिया सी ने अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की थी। उसकी कोशिश इस मैच को भी जीतने की होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications