Rinku Singh share instagram post to wish Shah Rukh Khan birthday: आईपीएल 2025 से पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के नामों का एलान हो गया है। इस फेहरिस्त में आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल है। केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया। केकेआर ने सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये में रिंकू सिंह को रिटेन किया है। आईपीएल 2024 में जब उनकी टीम चैंपियन बनी थी, तब उनकी सैलरी 55 लाख रुपये थी। रिंकू की सैलरी में करीब 24 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने रिंकू सिंह के लिए खजाने की तिजोरी खोल दी। रिंकू और शाहरुख का बॉन्ड भी काफी अच्छा है। कई बार शाहरुख इंटरव्यू के दौरान रिंकू सिंह की तारीफ भी कर चुके हैं। वहीं केकेआर के मालिक शाहरुख खान आज (2 नवंबर) को अपना 59 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हर कोई बॉलीवुड के किंग को जन्मदिन विश कर रहा है और इस कड़ी में रिंकू सिंह का नाम भी जुड़ गया है। रिंकू सिंह ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास तरह से बर्थडे विश किया है।रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टरिंकू सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान को बर्थडे विश किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी शाहरुख खान के साथ वाली दो तस्वीरें शेयर की हैं और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आपको इनसे प्यार होगा, मुझे तो मोहब्बत है। जन्मदिवस की शुभकमनाएं सर। पूरी दुनिया में हमेशा प्यार और खुशी बांटने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। लव यू सर।" फैंस भी रिंकू की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनकी पोस्ट के जरिए शाहरुख को बर्थडे विश कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआठ नवंबर से शुरू होगी सीरीजबता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम जल्द ही रवाना होने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है। सभी को उनके बल्ले से चौके-छक्के देखने का बेसब्री से इन्तजार है।