रिंकू सिंह के छक्के से टूटा था प्रेस बॉक्स का कांच, एक साल बाद भी नहीं किया गया चेंज;  ग्राउंड स्टाफ ने दिया बड़ा बयान

भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Photo Credit_X/@BCCI)
भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Photo Credit_X/@BCCI)

When Rinku Singh six broke the glass of the press box: भारतीय क्रिकेट टीम के राइजिंग सुपर स्टार रिंकू सिंह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने जब अपने करियर का आगाज किया था, उसके कुछ ही समय बाद दक्षिण अफ्रीका में एक दनदनाते छक्के से स्टेडियम के प्रेस बॉक्स का शीशा तोड़ दिया था। शायद आपको ये नजारा याद होगा। इस घटना को एक साल भी ज्यादा गुजर गया है, लेकिन उनका ये छक्का इतना यादगार बन गया कि अभी तक इसकी यादें बनी हुई हैं।

Ad

जी हां...दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर साल 2023 दिसंबर में भारतीय टीम के साथ रिंकू सिंह भी गए थे। जहां उन्होंने सेंट जॉर्ज पार्क में सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक जबरदस्त छक्के से वहां के प्रेस बॉक्स का शीशा तोड़ दिया था। इस प्रेस बॉक्स का कांच अभी भी रिपेयर नहीं हुआ है।

Ad

रिंकू सिंह के छक्के पर टूटा था सेंट जॉर्ज पार्क के प्रेस बॉक्स का कांच

रिंकू सिंह ने इस मैच में 39 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस पारी के दौरान टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने जो 2 छक्के लगाए थे, उसमें से एक छक्के से वहां पर स्थित प्रेस एनक्लोजर की खिड़की का शीशा टूट गया था। जिसे अब तक सही नहीं कराया गया है। अब तो मानो लग रहा है कि रिंकू एक बार फिर वहां जाएंगे और उस टूटे शीशे पर अपना ऑटोग्राफ देंगे। इसके बाद ही ठीक होगा। यहां पर अगस्त 2024 में मौसम काफी खराब हो गया था, लेकिन इस खिड़की को अब तक कुछ नहीं हुआ है और मजबूती के साथ टिकी हुई है।

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम के ग्राउंड मैनेजमेंट के एक अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि,

"आप देखिए, यह यहां एक खास ऊंचाई पर स्थित है और इसे बदलवाना एक कठिन काम होगा। किसी को क्रेन पर चढ़ाना होगा और फिर मरम्मत का काम किया जाएगा, लेकिन हमने अधिक गंभीर मामलों पर ध्यान केंद्रित किया है जो सामने आते रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा कि,

"यह मैदान हिंद महासागर के पास स्थित है, जिसका मतलब है कि हमें आयोजन स्थल पर विभिन्न स्टैंड और संरचनाओं को सहारा देने वाले मैटेलिक पिलर में जंग लगने से बचाने के लिए लगातार काम करते रहना होगा।ठ

उन्होंने आगे टूटे हुए शीशे को लेकर कहा कि,

"अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है और ऐसा नहीं लगता कि इससे कोई नुकसान होगा।" साथ ही आगे चुटकी लेते हुए ये तक कह दिया कि, "शायद हम अगली बार जब भी रिंकू यहां आएंगे, तो उनसे इस पर ऑटोग्राफ करवा लेंगे।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications