Meerut Mavericks vs Lucknow Falcons, Match 29 : यूपी टी20 लीग 2024 का 29वां मुकाबला रिंकू सिंह की मेरठ मैवरिक्स और प्रियम गर्ग की लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ फालकन्स ने 7 विकेट से मेरठ की टीम को हरा दियाा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मैवरिक्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने इस टार्गेट को 17.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि इस मैच की अहमियत उतनी ज्यादा नहीं थी क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी हैं। इसी वजह से रिंकू सिंह और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में नहीं खेला।रिंकू सिंह की टीम को लखनऊ से मिली हारपहले बैटिंग करने उतरी मेरठ मैवरिक्स की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही। पिछले मैच में धुआंधार शतक लगाने वाले स्वास्तिक चिकारा इस मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान माधव कौशिक ने 13 गेंद पर 21 और ऋतुराज शर्मा ने 27 गेंद पर 29 रन बनाए। निचले क्रम में यश गर्ग ने भी 29 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसके जवाब में लखनऊ फालकन्स की तरफ से समर्थ सिंह ने 37 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। कृतज्ञ सिंह ने भी 29 गेंद पर 35 रन बनाए।नोएडा सुपर किंग्स को काशी रुद्रास ने हरायावहीं इससे पहले खेले गए एक अन्य मुकाबले में काशी रुद्रास ने नोएडा सुपर किंग्स को 79 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए काशी की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। कप्तान करन शर्मा ने 53 गेंद पर 69 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में नोएडा सुपर किंग्स 18 ओवर में 88 रन बनाकर सिमट गई। नोएडा सुपर किंग्स की यह लगातार चौथी हार है और वो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि अंक तालिका में रिंकू सिंह की मेरठ मैवरिक्स पहले पायदान पर है और लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर है। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं।