रिंकू सिंह के खास टैटू का राज आया सामने, क्रिकेटर ने खुद बताया कैसे है जिंदगी बदलने वाले ‘5 छक्कों’ से कनेक्शन

रिंकू सिंह
रिंकू सिंह की तस्वीर (photo credit: instagram/rinkukumar12,,instantbollywood)

Rinku Singh God's plan Tatto story: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने हाल ही में एक टैटू बनवाया है। उनका यह टैटू बहुत वायरल हो रहा है। रिंकू सिंह ने खुद अपने इस टैटू की स्टोरी बताई है। क्रिकेटर ने बताया कि इस टैटू को लोग गॉड्स प्लान के नाम से भी जानते हैं। इस टैटू का इसी से कनेक्शन है। रिंकू सिंह ने बताया कि टैटू की सबसे खास बात है कि उन्होंने जो पांच छक्के लगाए थे, उसे इस पर दर्शाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिंकू का वीडियो शेयर किया है। वे फिलहाल टीम इंडिया के साथ ग्वालियर में हैं।

Ad

रिंकू सिंह ने अपने टैटू की स्टोरी के बारे में बताया

बीसीसीआई ने रिंकू का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। रिंकू ने कहा, 'यह सबको पता है कि मैं गॉड्स प्लान बोलता हूं। मेरी यह लाइन काफी फेमस भी है। मैंने इसी का टैटू बनवाया है। अभी कुछ हफ्ते पहले ही टैटू को बनवाया है। इस टैटू में गॉड्स प्लान के चारों तरफ सूर्य को बनाया गया है। इसके साथ ही मैंने जो पांच छक्के मारे थे, दो कवर्स में, दो सामने और एक और मारा था। इससे मेरी लाइफ चेंज हो गई थी, लोग मुझे जानने लगे थे। इसलिए मैंने सोचा कि मैं इस तरह का टैटू बनवाता हूं।"

Ad

ऐसे हुआ था वायरल "God's plan baby"

रिंकू सिंह ने अपने हाथ पर जो टैटू बनवाया है, उसका कनेक्शन बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान से भी है। अब आप सोच रहे होंगे कि शाहरुख का क्रिकेटर के टैटू से क्या कनेक्शन है। तो आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में जब कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम चैंपियन बनी थी तो टीम के मालिक शाहरुख खान ने रिंकू को मैदान पर गले लगाया था। उस वक्त बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के मुंह से "God's plan baby" निकला था, तब से ये शब्द काफी वायरल हो गए।

अब इन्हीं शब्दों का रिंकू सिंह ने टैटू कराया है। उन्होंने अपने टैटू में लिखवाया है, 'God's plan'। ब इस खिलाड़ी ने अपने टैटू की स्टोरी के बारे में भी बताया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications