ऋषभ पंत का टूटा दिल, नर्वस नाइंटीज का बने शिकार; धोनी के अनचाहे क्लब में हुए शामिल

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Rishabh Pant out on 99: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का दूसरी पारी में कमाल जारी है। शनिवार के खेल में न्यूजीलैंड को सरफराज खान के साथ-साथ ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का सामना करना पड़ा। ऋषभ ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की अपने ही अंदाज में धुनाई की। लग रहा था कि वह टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ देकिन और भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह 99 रन बनाकर आउट हो गए।

Ad

बता दें कि चोटिल होने के कारण पंत का बल्लेबाजी करना तय नहीं था लेकिन तीसरे दिन ही वह फिट घोषित किए गए और चौथे दिन उन्हें शुरुआत से ही मैदान संभालना पड़ा, क्योंकि मैच के तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए थे।

एक बार फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा समय लिया लेकिन इसके बाद कुछ जबरदस्त शॉट खेले, जिनको देख न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी बेबस नजर आए। लंच से पहले पंत ने 55 गेंद पर अपना अर्धशक पूरा किया और फिर दूसरे सत्र में तेजी से खेलते हुए शतक की तरफ अग्रसर दिख रहे थे। उन्होंने 87वें ओवर में एक जबरदस्त छक्का भी लगाया और गेंद को स्टेडियम के बाहर मारा। इसके बाद, उन्होंने 96 से 99 तक का सफर एक-एक रन लेकर किया लेकिन फिर विलियम ओ'रूर्क के खिलाफ 89वें ओवर की पहली गेंद हल्के हाथ से आड़े बल्ले से खेलना का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर विकेटों पर जा लगी और पंत की पारी का निराशाजनक अंत हो गया। उन्होंने 105 गेंदों में 99 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और पांच छक्के भी शामिल रहे।

Ad

99 पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर

ऋषभ पंत जैसे ही 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए, वह एक अनचाहे क्लब का हिस्सा बन गए, जिसमें अभी तक एमएस धोनी शामिल थे। धोनी अभी तक एकमात्र भारतीय विकेटकीपर थे, जो टेस्ट में 99 रन बनाकर आउट हुए। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में नागपुर में खेले गए मैच में भारत की पहली पारी में 99 रन बनाए थे लेकिन फिर रन आउट हो गए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications