'जल्दी-जल्दी रन बन लेता हूं...',ऋषभ पंत ने धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया, रोहित शर्मा का किया जिक्र

ऋषभ पंत ने काफी धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - BCCI.TV)
ऋषभ पंत ने काफी धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - BCCI.TV)

Rishabh Pant On His Fast Batting After Lunch : भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला जीत लिया है। टीम इंडिया ने खेल के चौथे दिन बांग्लादेश को 280 रन से बुरी तरह हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं इस मैच में ऋषभ पंत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में शतक लगाया। पंत एक्सीडेंट के बाद पहला टेस्ट खेल रहे थे और इसे उन्होंने यादगार बना दिया। ऋषभ पंत से जब पूछा गया कि उन्होंने इतनी तेज बैटिंग क्यों की तो उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने कह दिया था कि एक घंटा और खेलना है, जिसको जितने रन बनाने हो, बना लो।

Ad

ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की दूसरी पारी में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 128 गेंद पर 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रनों की शानदार पारी खेली। खासकर तीसरे दिन लंच के बाद पंत काफी आक्रामक दिखे और चौके-छक्के लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया। शतक पूरा करने के बाद भी उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट लगाने की कोशिश की और इसी चक्कर में आउट हो गए।

ऋषभ पंत ने वापसी के बाद लगाया शानदार शतक

मैच के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान ऋषभ पंत से उनकी धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में पंत ने कहा,

जब लंच पे आए थे तब रोहित भाई ने बोला कि एक घंटा और खेलेंगे। जिसको जो बनाना है, बना लो। इसके बाद मेरा माइंडसेट चेंज हो गया कि जल्दी-जल्दी बना लेता हूं।
Ad

रविचंद्रन अश्विन रहे भारतीय टीम की जीत के नायक

आपको बता दें कि भारतीय टीम की जीत में रविचंद्रन अश्विन का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने पहली पारी में 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी। एक समय टीम इंडिया ने 144 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद अश्विन ने रविंद्र जडेजा के साथ 199 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद अश्विन ने 6 विकेट भी चटकाए और भारत को एक जबरदस्त जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications