दिवाली के मौके पर टीम इंडिया (Team India) ने नीदरलैंड्स (IND vs NED) को 160 रनों से हराकर भारतीय फैंस को शानदार तोहफा दिया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कुछ तस्वीरें काफी चर्चा में रहीं, जिन्हें उनकी पत्नी साक्षी ने साझा किया। धोनी ने अपने पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों के साथ मिलकर यह त्योहार मनाया और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी इसमें खास तौर पर शामिल हुए।बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के काफी करीबी दोस्त हैं। चोटिल होने की वजह से युवा बल्लेबाज पिछले लम्बे वक्त से टीम से बाहर चल रहा है। हालाँकि, सोशल मीडिया के जरिये वह फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। रविवार को जब साक्षी ने दिवाली के जश्न की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की तो उसमें पंत भी नजर आये। 26 वर्षीय बल्लेबाज खास तौर पर धोनी के परिवार के साथ दिवाली मनाने रांची पहुंचे थे। इस दौरान धोनी भी काफी अच्छे मूड में दिखे। साक्षी ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,हमारी तरफ से आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि 42 वर्षीय एमएस धोनी पंत जैसे कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं। पंत, धोनी को अपना गुरु मानते हैं और उनकी काफी इज्जत करते हैं। बाएं हाथ का बल्लेबाज पिछले साल दिसंबर में भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गया था, तब से वो बेंगलुरु नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं।दूसरी ओर धोनी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब जिताया था। इन दिनों पूर्व भारतीय कप्तान अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, ताकि वो आईपीएल 2024 में मैदान पर उतरकर फैंस को अपने प्रदर्शन से खुश कर पाएं।