ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, धुआंधार पारी के बाद खास लिस्ट का बने हिस्सा

ऋषभ पंत ने की बेहतरीन बल्लेबाजी (Photo Credit - bcci.tv)
ऋषभ पंत ने की बेहतरीन बल्लेबाजी (Photo Credit - bcci.tv)

Rishabh Pant Big Record In Test Cricket : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। भारत ने 34 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद 144 रन तक टीम के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इस दौरान टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल और मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत ने जरूर अच्छी पारी खेली। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने निचले क्रम में पारी को संभाला। ऋषभ पंत ने अपनी धुआंधार पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया।

Ad

ऋषभ पंत ने 52 गेंद पर 39 रन बनाए

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए ऋषभ पंत ने अपने अंदाज में धुआंधार बैटिंग की। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला। ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान ऋषभ पंत ने 52 गेंद पर 6 चौके की मदद से 39 रन बनाए। ऋषभ पंत काफी बेहतरीन लय में लग रहे थे और आउट होने से पहले काफी जबरदस्त चौका उन्होंने लगाया। हालांकि इसके बाद उसी तरह का शॉट खेलने के चक्कर में वो विकेटों के पीछे आउट हो गए।

ऋषभ पंत के इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार रन हुए पूरे

ऋषभ पंत ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दौरान एक शानदार रिकॉर्ड भी बनाया। अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार से ज्यादा रन हो गए हैं। इसके साथ ही ऋषभ पंत भारत के दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हों। इस मामले में पहले नंबर पर एम एस धोनी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार से ज्यादा रन बनाए थे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर सैय्यद किरमानी हैं जिनके नाम 3132 रन है।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने काफी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। एक्सीडेंट के बाद वो पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे और इस दौरान उनका वही पुराना अंदाज देखने को मिला। भारतीय टीम मुश्किल में थी लेकिन ऋषभ पंत ने अपने नैचुरल अंदाज में ही बल्लेबाजी की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications