ऋषभ पंत की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, NZ के खिलाफ पुणे टेस्ट का होंगे हिस्सा?

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
ऋषभ पंत बेंगलुरु टेस्ट में चोटिल हो गए थे

Rishabh Pant fully fit availbale for Pune test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज WTC के तहत खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में हुई, जहां पहले टेस्ट में मेजबान भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया और 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड की भारतीय टीम के खिलाफ भारत में 36 साल में यह पहली टेस्ट जीत भी रही। अब उसके पास पुणे में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने का मौका होगा। वहीं भारतीय टीम पर वापसी का दबाव होगा। हालांकि, मैच से पहले टीम इंडिया को गुड न्यूज मिली है और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है।

Ad

ऋषभ पंत को बेंगलुरु टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में गेंद लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। पंत को उसी घुटने में गेंद लगी थी, जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई है। इसी वजह से उन्हें काफी दर्द में भी देखा जा सकता था और वह फिर विकेटकीपिंग भी नहीं कर पाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने बल्लेबाजी की थी और 99 रन भी बनाए थे।

ऋषभ पंत की फिटनेस पर आई बड़ी जानकारी

बेंगलुरु टेस्ट के बाद, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि ऋषभ पंत के घुटने में सूजन है और इसी वजह से एहतियात के तौर पर हमने उन्हें अतिरिक्त आराम दिया। माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए शायद पंत को सीरीज से आराम भी दिया जा सकता है लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि पंत पूरी तरह फिट हैं और पुणे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में सीरीज के दृष्टिकोण से अहम दूसरे टेस्ट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अंतिम 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि, अंतिम फैसला कप्तान और कोच का होगा।

बता दें कि बेंगलुरु में ऋषभ पंत के पास टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का मौका था और वह एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंत 99 के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए थे और काफी निराश नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications