IND vs NZ: 3 खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कुलदीप यादव को Playing 11 में कर सकते हैं रिप्लेस

New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

3 Players can replace Kuldeep Yadav Team India Playing 11 CT Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में 9 मार्च को खेला जाना है। इस मैच को लेकर काफी चर्चा हो रही है और फैंस यह भी जानने को बेताब है कि क्या प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा कुछ बदलाव करेंगे। वैसे तो बहुत अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का पत्ता कट सकता है, क्योंकि उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और सेमीफाइनल में भी निराश किया था। इसी वजह से उनकी जगह खतरे में लग रही है।

Ad

इसी को ध्यान में रखते हुए, हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को फाइनल मैच में रिप्लेस कर सकते हैं।

3. वॉशिंगटन सुंदर

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच में मौका नहीं मिला है लेकिन फाइनल में उन्हें कुलदीप यादव की शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। इसकी बड़ी वजह है कि अगर दुबई में पिच स्पिनरों के लिए मददगार रही तो फिर सुंदर अपनी ऑफ स्पिन से अहम भूमिका निभा सकते हैं, साथ ही लोअर ऑर्डर में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज हैं और उसको देखते हुए सुंदर को खिलाना गलत फैसला नहीं होगा।

2. ऋषभ पंत

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में अगर भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने पर ध्यान दिया तो फिर ऋषभ पंत भी कुलदीप यादव को रिप्लेस करने का विकल्प हो सकते हैं। पंत को अभी तक एक भी मैच में नहीं खिलाया गया है लेकिन खिताबी मैच में उनकी किस्मत चमक सकती है। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दुबई में कारगर साबित हो सकती है।

Ad

1. हर्षित राणा

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहले दो ग्रुप मैच में खिलाया गया था लेकिन फिर उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती ने ले ली और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से हर्षित को दोबारा मौका नहीं मिल पाया है लेकिन फाइनल में अगर उन्हें खिलाने की जरूरत पड़ी तो फिर वह कुलदीप यादव की जगह ले सकते हैं, क्योंकि कुलदीप ही कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications