Indian Cricketers Youtube Channel followers: एक दौर था जब क्रिकेटर्स के पास कमाई का जरिया सिर्फ क्रिकेट से मिलने वाली सैलरी होती थी। क्रिकेटर्स का परिवार सैलरी पर निर्भर रहता था। लेकिन बदलते दौर के साथ क्रिकेट जगत में भी काफी कुछ बदला। क्रिकेट के अलावा क्रिकेटर्स को ब्रांड प्रमोशन में लाया गया, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम भी दी जाती है, वहीं क्रिकेटर्स ने खुद भी अपनी कमाई के क्षेत्र को बढ़ाया। आज के समय में क्रिकेटर्स ब्रांड प्रमोशन, बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, जहां एक तरफ विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी अपने रेस्टोरेंट से तगड़ी कमाई करते हैं, वहीं वीरेंद्र सहवाग अपने स्कूल के जरिए अच्छी खासी कमाई करते हैं।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेटर्स की कमाई में कोई कमी नहीं आई है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू, हरभजन सिंह जैसे कई क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने कमेंट्री शुरु की। इसी कड़ी में आज हम आपको तीन ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं और इनके काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
3 भारतीय क्रिकेटर जो चलाते हैं अपना यूट्यूब चैनल
3. आर अश्विन
आर अश्विन ने अप्रैल 2020 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। लाखों लोग उन्हें यूट्यूब पर फॉलो करते हैं। यूट्यूब पर उनके 1.66 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अश्विन क्रिकेट का विश्लेषण करते हैं, वे क्रिकेट के हर मुद्दे पर खुल कर बात करते हैं और अपने विचारों को भी रखते हैं।
2. ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत ने मई 2024 में अपना चैनल शुरू किया था। पंत के यूट्यूब चैनल पर करीब 313k फॉलोअर्स हैं। पंत यूट्यूब पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, उनके यूट्यूब चैनल पर फनी और क्रिकेट से जुड़े वीडियो मौजूद हैं।
1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सितंबर 2013 में अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया था। यूट्यूब पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 1.72 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सचिन अपने यूट्यूब चैनल पर अपने निजी जीवन से जुड़ी वीडियो साझा करते रहते हैं, जैसे कुकिंग, खेल और उनके फाउंडेशन से जुड़े वीडियो इस चैनल पर आपको देखने के लिए मिल जाएंगे।