ऋषभ पंत की चोट पर साई सुदर्शन ने दिया अपडेट, धाकड़ खिलाड़ी की कमी को पूरा करने का भी बताया प्लान

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Sai Sudharsan On Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट बुधवार से शुरू हुआ, जिसका पहला दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। हालांकि, टीम के लिए सभी बड़ी चिंता विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट रही, जो बल्लेबाजी के दौरान दाएं पैर में गेंद लगने के कारण चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें काफी दर्द में देखा गया और फिर एम्बुलेंस की मदद से मैदान के बाहर ले जाया गया। पहले दिन के खेल के बाद, भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पंत की इंजरी पर अपडेट दिया और यह भी बताया कि अगर ऋषभ बल्लेबाजी के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम उनकी कमी को कैसे पूरा करेगी।

Ad

दरअसल, भारत की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 48 गेंदों में 37 रन बना चुके थे। फिर पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की चौथी गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके दाएं पैर के जूते पर लगी। इंग्लैंड ने जोरदार अपील की और रिव्यु का भी सहारा लिया लेकिन ऋषभ बच गए।

हालांकि, गेंद लगने के कारण पंत काफी दिक्कत में नजर आए और फिजियो की भी मदद ली। फिजियो ने जूते को उतारा तो मोजे के ऊपर से खून नजर आया और फिर इसे उतारने पर पता चला कि उनके पैर में काफी ज्यादा सूजन भी आ गई है। इसके बाद, उन्हें एम्बुलेंस से बाहर ले जा गया। दिन का खेल समाप्त होने के बाद सुदर्शन ने पंत को लेकर बताया कि अस्पताल में उनका स्कैन चल रहा है।

साई सुदर्शन ने बाकी बल्लेबाजों पर जताया भरोसा

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए साई सुदर्शन ने कहा:

"वह निश्चित रूप से बहुत दर्द में था, वह स्कैन के लिए गया है हमें रात भर में जानकारी मिलेगी, शायद कल जानकारी मिल जाएगी। स्पष्ट रूप से, वह एक बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि आज वह वास्तव में अच्छा खेल रहा था और हमें एक बल्लेबाज की भी कमी होगी। अगर वह वापस नहीं आया तो इससे निश्चित रूप से झटका लगेगा। लेकिन जो बल्लेबाज अभी खेल रहे हैं और कुछ और ऑलराउंडर भी टीम में हैं। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और लंबे समय तक बल्लेबाजी करेंगे ताकि हम उस नुकसान को बहुत अच्छा तरीके से संभाल सकें।"

बता दें कि साई सुदर्शन को मैनचेस्टर टेस्ट में करुण नायर की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन अर्धशतक बनाया। सुदर्शन ने 151 गेंदों का सामना किया और सात चौकों की मदद से 61 रन बनाकर बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications