Rishabh Pant and Isha Negi relationship :भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई है। दिग्गज क्रिकेटर्स समेत कई प्रतिष्ठित बिजनेसमैन इस शादी में शामिल हुए। इस बीच, ऋषभ पंत की लव लाइफ भी चर्चा में आ गई है। ऋषभ पंत का नाम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ईशा नेगी के साथ जोड़ा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा और ऋषभ पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी रिएक्ट करते रहते हैं।वहीं, बुधवार शाम ईशा नेगी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी में शामिल हुई थीं, जिसके बाद फैंस ने इन दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी। ऋषभ पंत और ईशा नेगी की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।साक्षी पंत की शादी में पहुंचीं ऋषभ पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंडगुरुवार सुबह, ईशा नेगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिसमें वह लहंगे में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा, ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साक्षी पंत और अंकित चौधरी को बेस्ट विशेज देते हुए स्टोरी शेयर की, जिसमें साक्षी पंत दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ईशा नेगी की इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा, "ननद की शादी के लिए भाभी तैयार हो रही हैं," वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "भाभी जी, एक फोटो तो ऋषभ भइया के साथ भी बनती है ना?" फैंस ईशा नेगी से ऋषभ पंत के साथ फोटो शेयर करने की बात कह रहे हैं।फैंस के कमेंट्स (photo credit: instagram/ishanegi_)ईशा नेगी और ऋषभ पंत की तस्वीर हुई वायरलवहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ईशा नेगी, ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह के साथ नजर आ रही हैं। ईशा नेगी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। ईशा नेगी ने साक्षी पंत की शादी में लाइट कलर का हैवी वर्क का लहंगा पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने लाइट वेट ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। फैंस ईशा नेगी की ड्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं।