IND vs NZ: ऋषभ पंत शतक से चूके, दूसरे सेशन में मेजबानों ने खोए 3 बड़े विकेट

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

IND vs NZ: Bengaluru Test, 4th day 2nd Session: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला हो रहा है। टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में अब तक भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। इसमें सरफराज खान और ऋषभ पंत सबसे आगे रहे। पहले सेशन में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 113 रन बना लिए थे। वहीं, दूसरे सेशन में भी भारतीय बल्लेबाजों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों पर रहम नहीं किया और 94 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान तीन विकेट भी गिरे।

Ad

लंच ब्रेक से पहले शुरू हुई बारिश

गौरतलब है कि लंच ब्रेक से पहले ही मैदान पर काले बादल छा गए थे और इसी वजह से 11 बजे के बाद खेल रोकना पड़ा था और फिर लंच ब्रेक हो गया था। इसके बाद दूसरे और तीसरे सेशन की टाइमिंग में बदलाव किए गए, ताकि दिन का खेल खत्म तक ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंके जा सके। दूसरा सेशन भारतीय समयानुसार 1 बजकर 50 मिनट से 3.30 बजे तक होना तय हुआ। दूसरे सेशन के दौरान सरफराज खान 150 रन बनाकर आउट हुए।

ऋषभ पंत शतक के करीब पहुंचकर हुए आउट

पहली पारी में 20 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों में 99 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हालांकि, इस दौरान वो अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा करने से सिर्फ 1 रन से चूक गए, जिससे पंत के साथ-साथ भारतीय फैन्स भी काफी निराश नजर आए। वह टी ब्रेक से पहले फेंकी गई आखिरी गेंद पर आउट हुए। दूसरे सेशन में भारत ने 94 रन बनाए और कीवी टीम ने 3 विकेट हासिल किए।

इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों की मदद से भारतीय टीम मैच में वापसी करती हुई नजर आ रही है। हालांकि, अभी भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज चौथे दिन के आखिरी सेशन में टिक पाते हैं या फिर न्यूजीलैंड जीत के करीब पहुंचेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications