Rishabh Pant Play Skee Ball: ऋषभ पंत इन दिनों टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में मौजूद हैं। 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में पंत खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन उससे पहले पंत क्रिकेट छोड़कर एक दूसरा ही खेल खेलते हुए दिखाई दिए। ये दूसरा गेम खेलकर पंत अपना तनाव कम करते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।पंत ने खेला स्की-बॉलहाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को स्की-बॉल खेलते हुए देखा गया। पंत ने ये गेम खेलते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये गेम खेलते हुए फिर पंत ने स्कोर की तरफ इशारा किया। अपने दो प्रयास में पंत ने 58,000 और 63,000 अंक हासिल किए। सोशल मीडिया पर पंत के इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।इस वीडियो के कैप्शन में पंत ने लिखाक्या कोई मुझे चैलेंज दे सकता है View this post on Instagram Instagram Postटी20 सीरीज में एक्शन में दिखेंगे पंतकरीब एक साल से ज्यादा के समय के बाद आईपीएल 2024 में पंत की क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई। आईपीएल 2024 में पंत एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए। ये सीजन पंत के लिए काफी अच्छा भी रहा।इसके बाद पंत को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुना गया। विश्व कप में पंत का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। इस टूर्नामेंट में पंत ने 171 रन बनाए थे। विश्व कप में पंत भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब पंत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।पहले टी20 मैच प्लेइंग इलेवन में कौन होगा विकेटकीपर?टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। अब देखने वाली बात होगी कि गौतम गंभीर की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन दोनों विकेटकीपर्स में से प्लेइंग इलेवन में किसको मौका मिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के रूप में पंत के ज्यादा चांस माने जा रहे हैं।