Rishabh Pant Will Bat As per Team Requirements: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जो मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे। जिसमें उनके पैर की उंगली फ्रैक्चर हो गई थी। इसके बाद अपडेट सामने आया था कि पंत शायद अब मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने जानकरी दी है कि पंत मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंच गए हैं और उन्होंने टीम को ज्वाइन कर लिया है। वहीं, पंत टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी करने के लिए भी तैयार हैं।चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत कर सकते हैं बल्लेबाजीबाएं हाथ का ये प्लेयर मैच के पहले दिन के आखिरी सेशन के दौरान चोटिल हुआ था। पंत के दाहिने पैर पर गेंद लगी थी। इसकी वजह से वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर आ गए थे। फिर पंत को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया और जानकारी सामने आई कि उनके पैर की उंगली फ्रैक्चर हो गई है। जिसके चलते उन्हें 6 हफ्तों के लिए रेस्ट की सलाह दी गई है। इस जानकारी से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई थी, क्योंकि उनका फिर से बल्लेबाजी करना लगभग मुश्किल लग रहा था।लेकिन पंत ने हौसला दिखाया है और वह मैनचेस्टर पहुंचकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्हें सफेद जर्सी में ड्रेसिंग रूम में बैठा देखा गया है। अगर टीम को जरूरत पड़ी, तो पंत फिर से मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने अपने ताजा अपडेट में बता दिया है कि पंत मैच में कीपिंग नहीं करेंगे और ध्रुव जुरेल ये जिम्मेदारी संभालेंगे।बीसीसीआई अपडेट में बताया,"मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद, ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।"ऋषभ पंत के फिर से बल्लेबाजी करने से भारत को मिलेगा फायदा पंत अगर फिर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं, तो ये भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा। पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कुछ ही ओवरों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी सारे रन बनाने का दम रखते हैं। उनका मौजूदा फॉर्म भी काफी अच्छा है और जिस तरह से वो चोटिल होने से पहले खेल रहे थे, उससे साफ चल रहा था कि पंत को मैनचेस्टर की कंडीशंस सूट कर रही हैं।