टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इंजरी के बाद अपनी रिकवरी शुरू कर दी है। उन्होंने बेंगलुरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबिलिटेशन स्टार्ट कर दिया है। केएल राहुल ने अपनी ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिस पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी कमेंट किया। पंत भी इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वो भी रिकवरी मोड में हैं।केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लग गई थी। एकाना स्टेडियम में केएल राहुल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। केएल राहुल गेंद के पीछे भाग रहे थे और तभी उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। केएल राहुल के पैर में दिक्कत हुई थी और उनकी इंजरी इतनी गहरी थी कि उन्हें ना केवल आईपीएल बल्कि WTC फाइनल से भी बाहर होना पड़ा था।केएल राहुल ने वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयरहालांकि अब केएल राहुल ने वापसी के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और इस वक्त वो ट्रेनिंग में बिजी हैं। उन्होंने अपने वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। ऋषभ पंत ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि वेलकम ब्रदर। View this post on Instagram Instagram Postपंत का भी एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जिसमें वो बिना सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत खुद सीढ़ी चढ़ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने किसी का सहारा नहीं ले रखा है। उनका ये वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हैं और उनके जल्द ही भारतीय टीम में वापसी की कामना कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम को इस साल वर्ल्ड कप खेलना है और इसी वजह से केएल राहुल और ऋषभ पंत का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। श्रेयस अय्यर पहले से ही चोटिल हैं।