टेस्ट सीरीज के बीच ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, इस टी20 लीग से हुए बाहर; टीम ने नए कप्तान का किया ऐलान 

England & India Net Sessions - Source: Getty
ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Rishabh Pant Ruled out of DPL 2025: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बीच ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज इंजर्ड होने की वजह से इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएगा। पंत का टूर्नामेंट से बाहर होना पुरानी दिल्ली 6 टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

Ad

मालूम हो कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की पहली इनिंग के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। क्रिस वोक्स की गेंद सीधे उनके दाएं पैर लगी थी। गेंद का प्रहार इतना जोरदार था कि पंत के पैर के तली वाले हिस्से में सूजन आ गई थी। इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। स्कैन के बाद पता चला था कि पंत के पैर की उंगली में फ्रैक्चर है, जिसकी वजह से उन्हें करीब 6 हफ्ते के लिए रेस्ट करने की सलाह मिली है।

पुरानी दिल्ली ने ऋषभ पंत को किया था रिटेन

ऋषभ पंत ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में सिर्फ एक मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए थे। भले ही पिछले सीजन में पंत ने एक मैच खेला था, लेकिन इसके बावजूद पुरानी दिल्ली की टीम ने उन्हें 21 लाख रूपये में रिटेन कर लिया था। इस बार टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, क्योंकि अगस्त में अभी तक टीम इंडिया का कोई कार्यक्रम सामने नहीं आया है।

Ad

अब पंत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद दिल्ली की टीम ने वंश बेदी को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। बेदी के कंधों पर इस बार टीम को ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी होगी। दिल्ली 6 की टीम पिछले सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी।

बता दें कि DPL 2025 की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है। पुरानी दिल्ली की टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 अगस्त को आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ करेगी। इसके बाद लीग स्टेज में ये टीम वेस्ट दिल्ली लायंस, न्यू दिल्ली टाइगर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज से टक्कर लेगी।

पुरानी दिल्ली 6 स्क्वाड

वंश बेदी (कप्तान), ललित यादव, देव लाकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रीम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उधव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुशल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पाराशर, एकांश डोबाल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश दादर, आशीष चौरसिया, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान, गौरव सरोहा

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications