Rishabh Pant rumored girlfriend Isha Negi Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के देश भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं, जो उनके शानदार खेल के साथ- साथ उनके स्वभाव के भी दीवाने हैं। ऋषभ पंत बेहद खुशमिजाज शख्सियत वाले क्रिकेटर हैं, पंत के मस्ती भरे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं ऋषभ पंत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ईशा नेगी के साथ जोड़ा जाता है। ऋषभ पंत को कई बार ईशा नेगी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्यार लुटाते देखा गया है। इसी बीच ईशा नेगी ने एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने ईशा नेगी के लिए कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात लिखी है।ईशा नेगी से फैन की स्पेशल रिक्वेस्टईशा नेगी ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह जिम करती हुई नजर आ रही हैं। ईशा नेगी फिटनेस फ्रीक हैं, वह अक्सर ही अपने जिम वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि Hold the vision. Trust the process। फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं हमेशा की तरह ईशा नेगी के इस वीडियो पर ऋषभ पंत से जुड़े कमेंट देखने को मिले। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला, एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि दी मेरे नए घर का उद्घाटन अभी-अभी हुआ है आप अपना ऑटोग्राफ भेज दीजिए एक पेज पर नाम आदित्य तिवारी.. घर में बांके बिहारी। मम्मी पापा दीदी दादी सबके फ्रेम्स हैं आपका ऑटोग्राफ बहुत स्पेशल होगा मेरे लिए.. आप मेरे लिए इमोशन हैं प्लीज दीदी। वहीं एक अन्य फैन ने ईशा की पोस्ट पर ऋषभ पंत का जिक्र करते हुए कमेंट कर लिखा कि कभी तो ऋषभ भैया के लिए टाइम निकाल लिया करो , हमेशा जिम में टाइम देती रहती हो।ईशा नेगी की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/ishanegi_)कई बार ईशा नेगी ऋषभ पंत के लिए स्टोरी शेयर कर चुकी हैं...ईशा नेगी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल हैं। जब ऋषभ पंत का रोड एक्सीडेंट हुआ था, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। जिसमें ईशा ने ऋषभ पंत को फाइटर कहा था। ईशा ने पंत के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था। ईशा नेगी अक्सर ऋषभ पंत के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करती रहती हैं। दोनों सार्वजनिक तौर पर भी एक दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं।