ऋषभ पंत के शतक पर ‘स्पेशल पर्सन’ ने लुटाया प्यार, सिर्फ 3 शब्दों में बयां किए जज्बात

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत और ईशा नेगी की तस्वीर (photo credit: instagram/rishabpant)

Isha Negi Speculated Reaction on Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार वापसी की है। दिसंबर 2022 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में एक बेहतरीन शतक जड़ दिया। रेड बॉल क्रिकेट में मैदान पर वापसी करने के बाद ऋषभ पंत ने चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने करियर का छठा शतक लगाया और 109 रन बनाए। ये शतक सिर्फ ऋषभ के लिए खास नहीं है, उनका यह शतक हर किसी के लिए खास है। टीम इंडिया, उनके फैंस और उनके करीबियों के लिए भी यह काफी खुशनुमा पल था।

Ad

हर कोई ऋषभ की परफार्मेंस की तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में ऋषभ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी पंत की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं। उन्होंने ऋषभ की तारीफ में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खास शब्द लिखे। आइऐ बताते हैं कि उन्होंने ऋषभ के लिए खास कहा...

ईशा नेगी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी यह खास बात

भारत- बांग्लादेश सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत का परफार्मेंस बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा, ऐसा माना जा रहा है कि उनके इस शतक की तारीफ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रैंड ईशा नेगी ने भी की है। आपको बता दें कि कुछ साल पहले पंत और ईशा नेगी की कई तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उसके बाद से ही फैंस पूरी तरह मान बैठे हैं कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं।

अक्सर ईशा का कोई भी पोस्ट आता है तो उसे पंत से जोड़कर ही देखा जाता। इसी कड़ी में शनिवार को जब ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ ही घंटो बाद ईशा नेगी की नई इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा की विषय बन गई।

(photo credit: instagram/ishanegi_)
(photo credit: instagram/ishanegi_)

दरअसलर आज शाम ईशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि ग्रेटफुल (कृतज्ञ), थैंकफुल (शुक्रगुजार), ब्लेस्ड (धन्य)। कह सकते हैं कि ईशा नेगी की यह स्टोरी ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन के लिए हो सकती है। फैंस भी ऐसा ही मान बैठे हैं। अब फिलहाल ईशा और ऋषभ के रिश्ते का सच क्या है यह दोनों ही जानते हैं।

ईशा नेगी ने शेयर की पोस्ट (photo credit: instagram/ishanegi_)
ईशा नेगी ने शेयर की पोस्ट (photo credit: instagram/ishanegi_)

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications