ऋषभ पंत हुए रन आउट, विराट कोहली को फैंस ने बनाया निशाना; जमकर निकाली भड़ास 

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रन आउट होते हुए (Photo Credit_@LoyalSachinFan, X/@jod_insane
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रन आउट होते हुए (Photo Credit_@LoyalSachinFan, X/@jod_insane

Fans bashes Virat Kohli for Rishabh Pant Runout: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए मैच में जान डाल दी, लेकिन इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी रन आउट हो गए।

Ad

भारतीय टीम की यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने मैच में जीत की उम्मीदें जगा दी थीं। लेकिन खतरनाक खेल रहे यशस्वी के आउट होने के बाद ऋषभ पंत आए। वापसी के बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इस स्टार विकेटकीपर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पंत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। टीम इंडिया की पारी का 23वां ओवर एजाज पटेल डाल रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद को विराट कोहली ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला। दूसरे छोर से ऋषभ पंत रन लेने के लिए दौड़ पड़े। दोनों हां ना.... हां ना के चक्कर में रन के लिए दौड़ पड़े और ऋषभ पंत को रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाना पड़ा। पंत ने 3 गेंदों का सामना किया लेकिन वह अपना खाता नहीं खोल पाए।

पंत के रन आउट पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

पंत के रन आउट होने के बाद विराट कोहली की जबरदस्त आलोचना हो रही है। फैंस कोहली को खूब टारगेट कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि ये पंत की गलती थी।

Ad

(एक यूजर ने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए लिखा, विराट कोहली टीम में सबको रन आउट करा देगा। यशस्वी जयसवाल रन आउट होते होते बचा। और अब इसने ऋषभ पंत को रन आउट कर दिया।)

Ad

(वहीं एक यूजर ने तो साफ तौर पर इसे पंत की गलती करार देते हुए लिखा, झूठी कहानी फिर से शुरू हो गई है और इससे पहले कि यह जोर से बोले, यह कोहली नहीं बल्कि ऋषभ पंत का फैसला था।)

Ad
Ad
Ad
Ad

(दिनेश कार्तिक ऑन एयर विराट कोहली बचाव कर रहे लेकिन सच तो यह है कि कोहली को 0 गेंद का ज्ञान है। तेज सिंगल लेने से पहले उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं हुआ कि ऋषभ पंत अभी-अभी घुटने की चोट से उबरे हैं और टेस्ट मैच में जल्दी सिंगल लेने का कोई मतलब नहीं है।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications