Champions Trophy 2025 के बीच क्या टीम इंडिया के अंदर शुरू हुए मतभेद? ऋषभ पंत के क्रिप्टिक पोस्ट से मचा बवाल

Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Rishabh Pant cryptic post ahead of match against Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो चुकी है और टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला गया। हालांकि, भारतीय फैंस को 20 फरवरी का इंतजार था, क्योंकि आज टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलेगी। भारत अपने मुकाबले यूएई (दुबई) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा और उसका पहला मैच बांग्लादेश से है। ग्रुप ए में शामिल भारत के पहले मैच से पूर्व टीम में मतभेद की खबरें आ रही थीं और अब इन खबरों को हवा देने का काम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक क्रिप्टिक पोस्ट ने किया है। पंत ने डायरेक्ट कुछ नहीं बोला है लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने ये कह दिया है कि शायद सब ठीक नहीं है।

Ad

दरअसल, हाल ही में टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत का एक टॉप खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर से खुश नहीं है। उन्होंने इस बात को लेकर नाराजगी जताई है कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उन्हें फर्स्ट चॉइस के रूप में मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है। अगर मौजूदा स्थिति को देखें तो यह खिलाड़ी कोई और नहीं, ऋषभ पंत मालूम पड़ते हैं क्योंकि उन्हें कुछ समय से वनडे में मौके नहीं मिल रहे हैं और केएल राहुल को प्राथमिकता दी जा रही है।

ऋषभ पंत ने शेयर की क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी

भारतीय टीम में एकसमय तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके ऋषभ पंत अब सिर्फ टेस्ट में ही नियमित रूप से नजर आते हैं, जबकि अन्य दो फॉर्मेट में अभी तक उनकी जगह पक्की नहीं मानी जाती है। ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी देखने को मिल रहा है। इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ऋषभ ने 19 फरवरी की रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की, जिसमें इशारों-इशारों में इस खिलाड़ी ने कुछ कहने का प्रयास किया है। पंत ने motivate2mind इंस्टाग्राम पेज के पोस्ट को शेयर किया, जिसमें अंग्रेजी में एक क्वोट लिखा था। इसका हिंदी में आशय है कि चाहे आप थके हुए हों, डरे हुए हों, टूटे हुए हों या अकेले हों, अपने लक्ष्य का पीछा करते रहें। बस हार मत मानो।

ऋषभ पंत की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट (Photo Credit: Instagram/rishabpant)
ऋषभ पंत की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट (Photo Credit: Instagram/rishabpant)

गौरतलब हो कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था। आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने कई बदलाव किए थे लेकिन फिर भी पंत की जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन पाई थी। इससे साफ पता चलता है कि पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के नजरिए से नहीं देखे जा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications