Rishabh Pant Expressed Gratitude Fans Provide Update Rehab: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच को भारत ने ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की और अब उसके पास ओवल में सीरीज में बराबरी का मौका रहेगा। हालांकि, इस मैच के दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह चोटिल हो गए और उन्हें पहले ही दिन अपनी पारी के बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। जानकारी मिली कि पंत के दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है और इसी वजह से उनका सीरीज में दोबारा खेलते नजर आना संभव नहीं है। हालांकि, पंत ने अगले दिन गजब का साहस दिखाया और टीम की जरूरत को देखते हुए बल्लेबाजी की और अर्धशतक भी पूरा किया, जबकि दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं चौथे टेस्ट की समाप्ति के बाद बीसीसीआई ने बताया कि ऋषभ पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एन जगदीसन को मौका मिला है।ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से अपने रिहैब पर दिया बड़ा अपडेट31 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट से बाहर होने के बाद, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी कुछ तस्वीरें हैं और एक खास नोट भी है। पंत ने अपनी खुद की तस्वीर के साथ-साथ दाहिने पैर पर लगे प्लास्टर की भी पिक्चर शेयर की है। वहीं ऋषभ ने नोट में फैंस का भी आभार जताया है। पंत ने लिखा,"मुझे मिलने वाले प्यार और सभी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। यह मेरे लिए वाकई ताकत का स्रोत रहा है। जैसे ही मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में ढल जाऊंगा, मैं रिहैब शुरू करूंगा। धैर्य बनाए रखूंगा, दिनचर्या का पालन करूंगा और अपना 100% दूंगा।" View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि चौथे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप का प्रयास किया लेकिन बॉल ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पंत के दाएं पैर पर जा लगी। इसके बाद, वह काफी दर्द में नजर आए और फिजियो ने जब उनका जूता उतारा तो खून भी निकल रहा था। पंत को काफी दिक्कत हो रही थी, इसी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और मैदान से एम्बुलेंस के माध्यम से बाहर गए। बाद में स्कैन्स से पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है और डॉक्टर ने छह हफ्ते आराम की सलाह दी है। अब देखना होगा कि पंत दोबारा मैदान पर हमें कब दिखाई देते हैं।