भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब रिकवर हो रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद उन्होंने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस काफी पॉजिटिव महसूस कर रहे हैं और उनके जल्द मैदान में वापसी की आस लगा रहे हैं। ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें चलने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इसके लिए उन्हें सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। इस दौरान उनके पैर और कोहनी पर पट्टियों को देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋषभ ने लिखा,एक कदम आगे। एक कदम और मजबूत। एक कदम बेहतर। View this post on Instagram Instagram Postऋषभ के इस पोस्ट पर उनके साथी खिलाड़ी और दोस्त सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया और हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई। उनके फैंस भी इन तस्वीरों को देखकर राहत में हैं और उन्हें उम्मीद है कि ऋषभ अब जल्दी ही सही हो जाएंगे। उन्हें इंतजार है कि कब ऋषभ सही हो जाएं और क्रिकेट फील्ड में वापसी करें।उनके एक फैन ने इस पोस्ट पर ऋषभ पंत को बचाने के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया और उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं और वो चाहते हैं कि ऋषभ जल्दी ही खेलें। इसके साथ ही फैंस ने ऋषभ को हॉस्पिटल पहुंचाने वालों का भी धन्यवाद किया। बता दें, 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था और फिर उन्हें मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।