ऋषभ पंत vs संजू सैमसन: 16 वनडे मैचों के बाद प्रदर्शन के मामले में कौन है बेहतर, चैंपियंस ट्रॉफी में किसी एक को मिलेगा मौका!

ऋषभ पंत और संजू सैमसन (Photo Credit_Getty)
ऋषभ पंत और संजू सैमसन (Photo Credit_Getty)

Rishabh Pant vs Sanju Samson in ODIs after 16 matches: भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐलान जल्द ही होने जा रहा है। अगले महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ ही दिनों में सामने आ सकता है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों के नाम तय माने जा रहे हैं। लेकिन वहीं कुछ के बीच टीम में जगह बनाने के लिए रेस देखने को मिल सकती है।

Ad

टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद माना जा रहा है। उसके बाद बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए 2 बड़े नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें एक तरफ ऋषभ पंत हैं तो वहीं उन्हें संजू सैमसन से चुनौती मिल सकती है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का दूसरा विकेटकीपर कौन होगा? ये फैसला तो टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ही करेंगे।

Ad

ऋषभ पंत और संजू सैमसन की 16 वनडे मैच के बाद तुलना

ऋषभ पंत या संजू सैमसन, इन दो विकेटकीपर में किसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाएगा। ये तो कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा, लेकिन चलिए यहां हम दोनों के बीच वनडे के सफर की तुलना कर लेते हैं। अब तक वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत ने 31 मैच खेले हैं, तो वहीं संजू सैमसन ने 16 मैच खेलने में सफलता हासिल की है। ऐसे में चलिए जानते हैं 16 वनडे मैचों के बाद दोनों में कौन प्रदर्शन के मामले में बेहतर है।

ऋषभ पंत का 16 वनडे मैचों के बाद करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऋषभ पंत को वनडे में डेब्यू का मौका 21 अक्टूबर 2018 को मिला था। इसके बाद पंत ने अब तक 31 वनडे मैच खेले हैं। लेकिन बात उनके शुरुआती 16 वनडे मैचों की करें तो उन्होंने 14 पारियों में 26.71 की औसत से 374 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 फिफ्टी लगाई थी। वहीं पंत ने 16 मैच में 8 कैच पकड़े थे और एक स्टंपिंग की थी।

संजू सैमसन का 16 वनडे मैचों के बाद करियर

केरल के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अपने वनडे क्रिकेट के आगाज का मौका 23 जुलाई 2021 को मिला। जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया। इसके बाद से संजू ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 56.66 की औसत से 5 बार नाबाद रहते हुए 510 रन बनाए हैं। संजू ने इस दौरान 1 शतक के साथ ही 3 अर्धशतक भी जड़े। उनका 108 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। वहीं उन्होंने 9 कैच और 2 स्टंप किए हैं।

ऋषभ पंत और संजू सैमसन के शुरुआती 16 वनडे मैचों के आंकड़ों को देखे तो केरल के दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से किसे स्क्वाड में चुना जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications