Rishabh Pant Will Bat 5th Day Manchester Test: भारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ करवाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। चौथे दिन दो विकेट जल्दी गिरने के बाद केएल राहुल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखकर इंडियन फैंस को जरूर तसल्ली मिली होगी। वहीं, कुछ फैंस के मन में ये सवाल भी जरूर उठ रहा होगा कि क्या चोटिल ऋषभ पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं? इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है। पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे। ये जानकारी टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने दी है।पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे ऋषभ पंत मालूम हो कि बाएं हाथ का ये विकेटकीपर बल्लेबाज मैच में भारत की पहली पारी के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गया था। पंत को दाएं पैर पर गेंद लगी थी, जिसकी वजह से उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया। इंजरी को देखते हुए डॉक्टरों ने पंत को 6 हफ्ते तक रेस्ट करने की सलाह दी है। लेकिन पंत किसी भी हालत में अपनी टीम को अकेला नहीं छोड़ना चाह रहे। बुरी तरह से इंजर्ड होने के बावजूद पंत ने मैच के दूसरे दिन फिर से क्रीज पर उतरने का फैसला लिया था। उनके इस निर्णय की स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस ने खड़े होकर तालियां बजाकर स्वागत किया था। 37 रनों से आगे बल्लेबाजी करते हुए पंत ने अर्धशतक जमाया था और भारत को 358 रनों के टोटल तक पहुंचने में अहम रोल अदा किया था। अब टीम इंडिया के उप-कप्तान मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन भी बल्लेबाजी करेंगे। मैच के आखिरी दिन उनकी जरूरत पड़ना तय है। पंत के बल्लेबाजी करने से भारत को मैच ड्रॉ करवाने में मदद मिलेगी। ऐसे बहुत कम ही खिलाड़ी होते हैं, जो एक मैच के लिए अपने शरीर की भी परवाह नहीं करते। केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। हालांकि, इसके बाद केएल राहुल (87*) और शुभमन गिल (78*) ने मोर्चा संभाल लिया और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे रहे। स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट खोकर 174 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की टीम अभी भी मेहमान टीम से 137 रन आगे है।