Ritika Sajdeh wrote an emotional post for Rohit Sharma: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। रोहित शर्मा ने पूरा टीम का नेतृत्व किया। वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की। कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने की घोषणा पर उनके फैंस ने इमोशनल पोस्ट किए। वहीं अब रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। जो कि हर किसी को भावुक कर देने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postरितिका सजदेह पोस्ट कर लिखारितिका सजदेह ने रोहित शर्मा की फोटो पर पोस्ट कर लिखा किमुझे पता है रोहित आपके लिए इसके मायने क्या है। आपने अपने सपनों को जिया। पिछले कुछ महीने तुम्हारे लिए आसान नहीं रहे। आपने मैच के लिए खूब मेहनत की। आपकी मेहनत रंग लाई।आपको जीतते हुए देखना मेरे किसी सपने का सच होने जैसा है। टीम इंडिया की शानदार जीत हुई। आपने क्रिकेट के मैदान पर और अपने फैंस के दिल पर जो छाप छोड़ी है। वह प्रेरणास्त्रोत है। रितिका सजदेह ने आगे लिखा कि मुझे गर्व है मै आपकी वाइफ हूं। आपके ऐसे जाने से लोग दुखी भी है। क्योंकि लोग आपको मैदान में खेलना देखना चाहते हैं। आपका खेल उन्हे पसंद है। View this post on Instagram Instagram Postआपने अपना 100 फीसदी योगदान दिया- रितिका सजदेहआपने मैच में कड़ी मेहनत की और अपना 100 फीसदी योगदान दिया। मेरे लिए ही नहीं आपके फैंस को भी आपको खेल से जाते हुए देखना आसान नहीं है। मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व होता है कि आप मेरे हो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, आपको बता दें कि रितिका सजदेह का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postसाउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर भारत ने शानदार जीत हासिल कीआपको बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। जिसके बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाली पोस्ट शेयर की।