SL vs IND: 3 कारण जिनकी वजह से टीम इंडिया को टी20 सीरीज में रियान पराग को गेंदबाजी का देना चाहिए ज्यादा मौका

Photo Credit: BCCI X and X@RichKettle07
Photo Credit: BCCI X and X@RichKettle07

Riyan Parag, SL vs IND: भारत (Team India) ने अपने श्रीलंका दौरे का आगाज शानदार तरीके से किया। मेहमानों ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच को 43 रन से जीता, जिसमें रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई। युवा ऑलराउंडर ने अपने 1.2 ओवर के स्पेल में महज 5 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Ad

मैच के बाद रियान पराग ने बताया कि उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर की सलाह को मानते हुए नेट्स में गेंदबाजी का कड़ा अभ्यास किया था। मैच में रियान टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए और उन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिये आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।

भले ही रियान पराग का बल्ला अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह से शांत रहा है, लेकिन भविष्य में वह टीम के लिए एक उपयोगी ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए 500 से अधिक रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उनका चयन टीम इंडिया में हो पाया।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन 3 कारण का जिक्र करेंगे जिनकी वजह से टीम इंडिया को इस टी20 सीरीज में रियान पराग को गेंदबाजी का और ज्यादा मौका देना चाहिए।

1. पल्लेकेले की पिच से मदद का मिलना

टी20 सीरीज के बाकी दोनों मैच भी श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। पहले मैच में रियान पराग ने स्पिन पिच का पूरा फ़ायदा उठाया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के नाक में दम किया। कामिंडू मेंडिस का जिस तरह से उन्होंने ऑफ स्टंप उड़ाया, वो अद्भुत नजर देखने लायक रहा। रियान की घातक गेंदबाजी का उनके पास कोई जवाब नहीं था। रियान बीच के ओवरों में रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी झटक सकते हैं। इस तरह वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

2. घरेलू क्रिकेट में असम के लिए गेंदबाजी में प्रभाशाली आंकड़े

रियान पराग घरेलू क्रिकेट में असम की ओर से खेलते हैं और उन्होंने सभी प्रारूपों में गेंद से उम्दा प्रदर्शन किया है। कुल मिलाकर, उन्होंने कुल 144 विकेट (प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए में 50-50 और टी20 में 44) चटकाए हैं।

रियान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023/24 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 मैचों में 24.54 की औसत और 7.29 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से 11 विकेट झटके थे। दाएं हाथ के स्पिनर को छोटे प्रारूप में गेंदबाजी करना पसंद है, जिसका फ़ायदा टीम इंडिया को मिल सकता है।

3. भविष्य के लिए एक बेहतर ऑलराउंडर तैयार होगा

रविंद्र जडेजा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेने के बाद, टीम इंडिया को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश है। हालांकि, इसके लिए भारतीय टीम में पहले से ही कई दावेदार मौजूद हैं। रियान पराग का घरेलू क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके अंदर भी जडेजा की जगह लेने की काबिलियत है। अहम मौकों पर रन बनाने के साथ-साथ वह फिनिशर की भी भूमिका निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications