3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए रियान पराग बन सकते हैं खतरा, वनडे टीम से काटेंगे पत्ता!

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty

Riyan Parag in Indian ODI team: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए रियान पराग ने काफी प्रभावित किया। उन्हें पहले टी20 सीरीज में खिलाया गया और फिर वनडे सीरीज के अंतिम मैच में 50 ओवर के फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला। रियान ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और अपने पहले ही वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया। पराग ने मुकाबले में गेंदबाजी से ज्यादा प्रभाव डाला और बल्लेबाजी में आक्रामक अप्रोच के कारण जल्दी आउट हो गए।

Ad

22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने डेब्यू वनडे में टीम इंडिया के लिए 10 ओवर की गेंदबाजी की और 3 अहम विकेट झटके। पराग ने गेंदबाजी में आकर कमाल दिखाया और भारत को सफलता दिलाई। उन्होंने अविष्का फर्नांडो (96) के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया और उन्हें अपना शतक भी नहीं पूरा करने दिया। इसके बाद, पराग ने श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका और दुनिथ वेल्लालागे को भी चलता किया। बल्लेबाजी में पराग ने अपनी 15 रन की पारी में 13 गेंद का सामना किया और दो चौके लगाए।

Ad

इस खिलाड़ी पर काफी भरोसा जताया जा रहा है और उन्हें आगे भी मौका मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो फिर वनडे टीम में इन 3 खिलाड़ियों की जगह खतरे में आ सकती है।

3. शिवम दुबे

श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या ने सिर्फ टी20 सीरीज खेली थी और वनडे के लिए वह उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से शिवम दुबे की वनडे टीम में वापसी हुई। दुबे को तीन मैच मिले लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ना तो उनकी बल्लेबाजी में दमखम नजर आया और ना ही उनकी गेंदबाजी बहुत ज्यादा प्रभावशाली साबित हुई। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी भी एशिया में ही खेलनी है। ऐसे में एक ऐसा ऑलराउंडर ज्यादा अहम होगा, जो बल्लेबाजी भी कर सके और स्पिन गेंदबाजी की भी काबिलियत हो। इस मापदंड पर रियान का विकल्प फिट बैठ रहा है। ऐसे में दुबे के लिए अपनी जगह बचाना आसान नहीं होगा।

2. रिंकू सिंह

बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में नहीं शामिल किया गया था। रिंकू को टी20 टीम में जगह मिली थी और उन्होंने आखिरी मुकाबले में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था। हालांकि, रिंकू एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजी में बहुत कम योगदान देते नजर आते हैं। दूसरी तरफ, रियान पराग घरेलू क्रिकेट में भी नियमित गेंदबाजी करते हैं और अब टीम इंडिया में भी ऐसा कर रहे हैं। ऐसे में साफ झलक रहा है कि रियान को आगे मौके दिए गए तो फिर रिंकू के लिए जगह बना पाना मुश्किल हो सकता है।

1. केएल राहुल

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने केएल राहुल को ऋषभ पंत से रिप्लेस किया और रियान पराग को अर्शदीप सिंह की जगह मौका मिला। राहुल एक अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्हें प्लेइंग 11 में विकेटकीपिंग कराये बिना भी रखा जा सकता था लेकिन उनके पास गेंदबाजी की काबिलियत नहीं है। इसी वजह से टीम इंडिया ने रियान पराग को भी शामिल किया। भविष्य में अगर भारतीय टीम ने ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह दी तो फिर राहुल के लिए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि अब रियान के रूप में एक स्पिन ऑलराउंडर मौजूद है, जो दोनों ही विभाग में योगदान दे सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications