Fan Comment RJ Mahvash instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के अहम खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को लेकर खबरें हैं कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है। उनका नाम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं आरजे महवश भी युजवेंद्र चहल के आस-पास ही नजर आ रही हैं। हाल ही में आरजे महवश, युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करती हुई पंजाब किंग्स के मैच में नजर आई थीं।
हालांकि दोनों ने सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है। इन सबके बीच आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने युजवेंद्र चहल पर तंज कसते हुए खास बात कही हैं, आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।
आरजे महवश की पोस्ट पर फैन ने युजवेंद्र चहल पर कसा तंज
गुरुवार शाम आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। शेयर की गई तस्वीरों में महवश ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। वह ब्लैक सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। महवश ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन पर लिखा कि तुम चांद देखना, मैं तुम्हें। महवश ने कैप्शन में किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन फैंस उनकी पोस्ट के कैप्शन को युजवेंद्र चहल से जोड़कर देख रहे हैं।
इसी बीच एक फैन ने युजवेंद्र चहल पर तंज कसते हुए लिखा अब चहल ने इन को फेमस कर दिया, भाई गलतियां सिर्फ क्रिकेट में ही सुधारोगे क्या? वहीं एक अन्य फैन ने धनश्री वर्मा को लेकर मजाकिया अंदाज में लिखा कि मैं धनश्री वर्मा का पड़ोसी हूं उसने अपनी नस काट ली है। एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि चहल भाई जब से आपकी जिंदगी में आए हैं आपके चेहरे पर लाली छा गई है।

गौरतलब है कि आरजे महवश हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि वह पूरी तरह से सिंगल हैं।