रायपुर में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का 5वां मुकाबला इंडिया लेजेंड्स (India Legends) और बांग्लादेश लेजेंड्स (Bangladesh Legends) के बीच खेला गया। इस मैच में इंडिया लेजेंड्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की।इंडिया की जीत में गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया ही और बांग्लादेश की टीम को 109 रनों पर समेट दिया। 110 रनों का पीछा करते हुए इंडिया लेजेंड्स को वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने तूफानी शुरुआत दिलाई और बिना कोई विकेट गंवाए ही टीम को जीत दिला दी। वीरेंदर सहवाग ने 35 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 80 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।यह भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग का तूफानी अर्धशतक और युवराज सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम की जबरदस्त जीतवीरेंदर सहवाग की पारी के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। आइए नजर डालते हैं वीरेंदर सहवाग समेत उनकी पारी को लेकर किसने क्या कहा:(वीरेंदर सहवाग ने अपनी पारी को लेकर कहा, परंपरा , प्रतिष्ठा, अनुशासन। सचिन पाजी के साथ खेलते हुए हिटिंग करके काफी मजा आया।)Parampara Pratishtha Anushasan.Was fun to see the ball, hit the ball with @sachin_rt paaji at the other end. #RoadSafetyWorldSeries2021 pic.twitter.com/nBXxLHfPmD— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 6, 2021(वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, मजा आ गया भाई)Mazaa aa gaya bratha 👌👌 https://t.co/7SySmy2Ko4— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 6, 2021Time travelled and back @sachin_rt @virendersehwag #RoadSafetyWorldSeries— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 5, 2021(वीरेंदर सहवाग पाजी की जबरदस्त पारी। 35 गेंदों में 80 रन और सचिन तेंदुलकर पाजी के साथ लेजेंड्री साझेदारी। किसी ने सही कहा है लैजेंड्स कभी रिटायर नहीं होते)Superb batting @virendersehwag paaji. 80* of 35 balls. And legendary opening partnership with @sachin_rt paaji. Someone has truly said, legends never retire 🙏👏👏 #RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/qLu3pzz3dB— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) March 5, 2021(टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत। वीरेंदर सहवाग 'क्लास इस परमानेंट')Good start to the tournament! @virendersehwag pa “class is permanent”! Picture courtesy @rohangava9 👏🏼👏🏼 pic.twitter.com/Fzxf4QH1o2— Pragyan Ojha (@pragyanojha) March 6, 2021(जितना मर्जी बूढ़ा हा जाए, लेकिन रहेगा हमेशा शेर ही। शानदार पारी)$3 $3 $3यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के जबरदस्त प्रदर्शन और सचिन-सहवाग की तूफानी साझेदारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़