3 भारतीय जिन्होंने IPL के एक ही सीजन में ऑरेंज या पर्पल कैप अपने नाम करने के साथ ट्रॉफी भी जीती

Neeraj
IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings - Source: Getty
IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings - Source: Getty

IPL Unique record held by Indian Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे मशहूर और सबसे बड़ी टी-20 लीग है। इस लीग में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होती है और ऐसे में हर एक खिलाड़ी का कठिन टेस्ट लिया जाता है। इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप तो वहीं सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को पर्पल कैप दिया जाता है। ये दोनों ही अवार्ड हासिल करना खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धि होती है क्योंकि इस लीग में एक से बढ़कर एक दिग्गज हिस्सा लेते हैं। इसके साथ ही लीग का चैंपियन बनना भी हर खिलाड़ी का सपना होता है। कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने ऑरेंज या पर्पल कैप हासिल करने के साथ ही चैंपियन बनने की उपलब्धि भी एक ही सीजन में हासिल की है। एक नजर ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों पर।

Ad

#3 आरपी सिंह

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लीग का दूसरा सीजन डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला था। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस सीजन में आरपी ने 16 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे। वह सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। डेक्कन ने उस सीजन का खिताब जीता था। इस तरह आरपी पर्पल कैप और ट्रॉफी एक ही सीजन में जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

#2 रॉबिन उथप्पा

2014 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरी बार IPL का खिताब जीता था तब रॉबिन उथप्पा का बल्ला खूब चला था। इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 16 मैचों में 660 रन बना दिए थे। उन्होंने सीजन में पांच अर्धशतक लगाए थे और दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज से लगभग 100 रन आगे रहे थे। उथप्पा एक ही सीजन में ऑरेंज कैप जीतने और चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय भी बने थे।

#1 रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 2021 सीजन में बल्ले से धमाल मचाया था। 16 मैचों में 635 रन बनाने वाले रुतुराज ने CSK को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने सीजन में चार अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा था।

उनकी इसी बल्लेबाजी ने CSK फ्रैंचाइजी को काफी प्रभावित किया और उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जाने लगा। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रुतुराज ने पिछले सीजन CSK की कप्तानी की थी और अब आगामी सीजन में भी वह कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications