कम से कम उन्हें एशियन गेम्स में तो भेज देते...दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर आई प्रतिक्रिया

Australia v India - T20 Game 1
Australia v India - T20 Game 1

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रॉबिन उथप्पा के मुताबिक संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला गलत है। कम से कम उन्हें एशियन गेम्स टीम का हिस्सा जरूर होना चाहिए था।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए कई सारे दिग्गज प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। केएल राहुल पहले दो मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा का भी चयन किया गया है। हालांकि संजू सैमसन इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वो वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलेंगे।

संजू सैमसन को लगातार सपोर्ट मिलना चाहिए था - रॉबिन उथप्पा

इसके अलावा सैमसन को एशियन गेम्स टीम में भी जगह नहीं मिली है और रॉबिन उथप्पा ने इस फैसले को गलत बताया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला गलत है। जब भी उन्हें वनडे में मौका मिला है उन्होंने बेहतर किया है। भले ही टी20 इंटरनेशनल में वो निरंतरता के साथ रन नहीं बना पाए हैं लेकिन वनडे में उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। कहा ये जा रहा है कि वो प्लेइंग इलेवन में नहीं रहेंगे तो फिर टीम के साथ रखने का क्या फायदा लेकिन मेरा मानना है कि निरंतरता बनी रहनी चाहिए। संजू सैमसन के साथ ऐसा नहीं हुआ है। वो एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ। कम से कम उन्हें एशियन गेम्स के लिए तो भेज ही देना चाहिए था। खिलाड़ी को जब सपोर्ट नहीं मिलता है तो फिर वो काफी निराश हो जाता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications