ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को एक साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहता है ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी, अहम वजह का भी किया जिक्र 

India v Australia - ODI Series: Game 1 - Source: Getty
India v Australia - ODI Series: Game 1 - Source: Getty

Robin Uthappa wants Ruturaj Gaikwad and Shubman Gill to play same Playing XI: मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। इस वजह से टीम मैनेजमेंट के लिए स्क्वाड चुनना भी काफी मुश्किल काम रहता है। भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 और वनडे टीम से ड्राप किया गया है। वहीं, शुभमन गिल इस दौरे पर उप-कप्तान की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में जब पूर्व भारतीय क्रिकेट रॉबिन उथप्पा से पूछा गया कि वो इन दोनों बल्लेबाजों में किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि टीम को दोनों को अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए।

Ad

ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़े गिल से थोड़े बेहतर हैं- उथप्पा

पल्लेकेले में टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से पटखनी दी। मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान उथप्पा से पूछा गया कि शुभमन गिल के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़ को भी प्लेइंग XI में क्यों नहीं शामिल किया जा सकता? इसके जवाब में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा,

हम उन दोनों को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं शामिल कर सकते, वे अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं, टी20 क्रिकेट में दोनों के आंकड़े बेहतरीन हैं। आप दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकते। ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़े गिल से थोड़े बेहतर हैं, क्योंकि उनमें निरंतरता हैं। वहीं, गिल बढ़िया टच में नजर आते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उन दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है। आदर्श रूप से आप चाहेंगे कि दोनों खेलें और मैं पूछ रहा हूं कि भारत को दोनों को क्यों नहीं खिलाना चाहिए, क्योंकि वे दोनों सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हैं।

Ad

गौरतलब हो कि टी20 इंटरनेशनल में गायकवाड़ के आंकड़े गिल से बेहतर हैं। गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 143.53 का है, जबकि औसत 39.56 का है। वहीं, गिल ने 29.94 की औसत और 142.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

गिल ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में 16 गेंदों में 34 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में वह गर्दन में ऐंठन की शिकायत के चलते नहीं खेल पाए थे। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो तीसरे टी20 से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications