38 की उम्र होने के बाद भी संन्यास लेने का का नहीं है मन, दिग्गज ने अपने भविष्य को लेकर कही बड़ी बात 

Roelof van der Merwe - Image Credit - Twitter
Roelof van der Merwe - Image Credit - Twitter

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के लिए खेलने वाले 38 साल के डच लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रूलोफ वैन डर मर्व (Roelof van der Merwe) ने साफ़ कर दिया है कि वह अभी संन्यास का मन नहीं बना रहे हैं। 2009 में टी-20 डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि, वह अभी संन्यास के बारे में कुछ नहीं सोच रहे हैं।

Ad

उन्होंने इस फॉर्मेट में अभी तक 292 मैच खेले हैं और 268 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 20 रन देकर 6 विकेट लेना है, जो हाल ही में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में आया था।

38 की उम्र में भी कर रहे शानदार गेंदबाजी

ऐसी शानदार गेंदबाजी करने वाले वैन डर मर्व 38 वर्ष की उम्र होने के बाद भी संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा ने उनसे सवाल पूछा कि वह अब और कितने दिनों तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

मैंने यह सवाल खुद से कई बार पूछा है, लेकिन मुझे नहीं पता। मुझे जब तक खेलने में मजा आ रहा है, मैं तब तक खेलता रहूंगा। मैं जैसे ही गेम में स्लो हो जाऊंगा, तभी संन्यास ले लूंगा। फिलहाल, मुझे खेलने में मजा आ रहा है और मैं खेलता रहूंगा।

वैन डर मर्व एक ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं। टी-20 क्रिकेट में 268 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक 132.33 की स्ट्राइक रेट से 2,861 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रनों का रहा है।

संन्यास की उम्र के बारे में बात करते हुए वैन डेर मर्व ने कहा,

ब्रैड हॉग 42-23 की उम्र तक आईपीएल में खेले थे। लेकिन मौजूदा समय और आने वाले समय के मुताबिक ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ियों के लिए गेम की पेस के साथ खेलते रहना काफी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में संन्यास लेने की उम्र कम ही होती जाएगी। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि अभी भी खेल पा रहा हूं। मुझे लगता है कि आने वाले समय में पुराने खिलाड़ियों के लिए खेलना एक बड़ा चैलेंज होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications