'हम इस पर बहस क्यों कर रहे हैं,' विराट कोहली के संन्यास को लेकर हो रही चर्चा पर भड़के गावस्कर, कही ये बात 

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Rohan Gavaskar on Virat Kohli retirement talks: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम किया। 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टाइटल जीता। कयास लगाए जा रहे थे कि शायद कुछ सीनियर भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है कि वह कब इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ेंगे। हालांकि, अब इसको सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि वह नहीं समझ पा रहे हैं कि कोहली के संन्यास की चर्चा क्यों हो रही है।

Ad

विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उन पर लगातार सवाल उठ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी कोहली एक शतक लगाने के बावजूद सिर्फ 190 रन ही बना पाए थे। हालांकि, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने 54.50 की औसत से 5 पारियों में 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।

रोहन गावस्कर ने विराट कोहली के संन्यास की चर्चा पर जताई हैरानी

क्रिकबज पर चर्चा के दौरान, रोहन गावस्कर ने विराट कोहली के संन्यास की चर्चा पर हैरानी जताते हुए कहा:

"विराट कोहली के साथ फिटनेस की तो कोई समस्या ही नहीं। आप वनडे फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी क्षमता और उनका फॉर्म देखिए, यह वास्तव में चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए। वह खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। हम इस पर बहस करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, चाहे आपकी उम्र 12, 13, 14 हो या 40, 42, 43 - इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। आप सबसे अच्छे 15 खिलाड़ियों को चुनते हैं, चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो। यदि कोई खिलाड़ी आपके सबसे अच्छे 15, सबसे अच्छे 11 में है, तो आप उसे उम्र की परवाह किए बिना चुनते हैं क्योंकि आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं। आप वहां सबसे अच्छे खिलाड़ियों को चाहते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications