Rohit Sharma best ODI innings vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग स्टेज मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक अच्छी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रहे इस मैच से पहले रोहित को दोनों ही मैचों में अच्छी शुरुआत मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ 41 और पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाने वाले रोहित सेमीफाइनल से पहले एक बड़ी पारी खेलकर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और भारत को जीत दिलाई है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रोहित द्वारा खेली गई तीन सबसे बेहतरीन पारियों पर।#3 87 माउंट माउन्गनुई 2019यह वनडे क्रिकेट में विदेशी धरती पर खेली गई रोहित की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के साथ मिलकर रोहित ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने 154 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी। रोहित बहुत बेहतरीन टच में दिखाई दिए और उन्होंने 96 गेंद में 87 रनों की पारी खेली थी। रोहित ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 324 का बड़ा स्कोर बनाया था।#2 101 इंदौर 2023पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने धुआंधार शुरुआत की थी और 26.1 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 212 रन बना दिए थे। रोहित ने केवल 85 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 120 के करीब रहा था। रोहित ने अपनी इस पारी में नौ चौकों के साथ छह छक्के भी लगा दिए थे। भारत ने इस मैच में 385 का विशाल स्कोर खड़ा किया था और फिर न्यूजीलैंड को 295 के स्कोर पर ही ऑलआउट करके मैच जीत लिया था।#1 147 कानपुर 2017यह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में रोहित का सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने लगभग 107 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 138 गेंद में ही 147 रनों की पारी खेल दी थी। शुरुआत से ही रोहित काफी अच्छी टच में दिखे और उन्होंने अपनी इस पारी में 18 चौकों के साथ दो छक्के भी लगाए।रोहित के बाद विराट कोहली ने भी शतक लगाया था और भारत को 337 के स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में कीवी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह के कमाल के चलते लक्ष्य से छह रन दूर रह गए थे।