रोहित शर्मा से खुश नहीं हैं MI की मालकिन नीता अंबानी? KKR vs MI मैच के बाद हुई गंभीर बातचीत; वीडियो वायरल

नीता अंबानी संग रोहित शर्मा (Image Credits: X/Screenshot)
नीता अंबानी संग रोहित शर्मा (Image Credits: @Jay_Cricket12)

Rohit Sharma Interacts with Nita Ambani: 31 मार्च, सामवार शाम वानखेड़े में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राईडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 लीग स्टेज का 12वां मुकाबला खेला गया। एमआई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को 116 के स्कोर पर रोक दिया। वहीं, बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा के साथ रेयान रिकेल्टन ने पारी का आगाज किया। एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी है, जो इस मैच में भी 12 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुंबई ने इस मैच में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

Ad

रोहित शर्मा और नीता अंबानी के बीच बातचीत का वीडियो वायरल

मैच के बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और नीता अंबानी के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वानखेड़े में पहली जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने जमकर जश्न मनाया। वीडियो में नीता अंबानी और रोहित शर्मा टीम को लेकर कुछ गंभीर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो में कुछ सुनाई तो नहीं दे रहा है। इस पर अब फैंस ने क्यास लगाए हैं कि रोहित अपने प्रदर्शन को लेकर नीता अबानी से बातचीत कर रहे हैं।

Ad

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल रोहित ने 3 मैचों में अब तक सिर्फ 21 रन बना सके हैं। वह पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डक बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे मैच में रोहित 8 रन बनाकर आउट हो गए। अब केकेआर के खिलाफ एक बार फिर वह 13 रन का निजी स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

2024 में रोहित शर्मा एमआई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 14 पारियों में 150 के स्ट्राइक रेट और 32.07 की औसत से सीजन में 417 रन बनाए थे, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन इसके बिलकुल उल्टा है। उन्होंने पिछले सीजन में सीएसके के खिलाफ आईपीएल में दूसरा शतक भी लगाया था। अब सोशल मीडिया पर रोहित के संन्यास को लेकर भी काफी खबरें सामने आ रही हैं। फैंस का कहना है कि रोहित को अब आईपीएल से संन्यास ले लेना चाहिए, जिसके चलते वह अपने टेस्ट करियर पर ध्यान दे सके।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications