Rohit Sharma and Virat Kohli Stats In Champions Trophy 2017: वर्ल्ड क्रिकेट में इस साल एक बड़े टूर्नामेंट का रोमांच देखने को मिलेगा। जहां अगले महीने 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जिसमें टीम इंडिया भी अपना जलवा दिखाने के लिए उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे।भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली पर फैंस की खास नजरें होंगी। जहां दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। साल 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेला गया था, जिसके 8 साल के बाद एक बार फिर से इस टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है। जहां भारत के ये दो दिग्गज बल्लेबाज फिर से टीम की नैया पार लगाने के लिए उतरेंगे।रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए कैसा था 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का प्रदर्शनविराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनके पिछली चैंपियंस की फॉर्म को लेकर बात करना जरूरी बन जाता है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 2017 में इंग्लैंड में खेले गए पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का कैसा प्रदर्शन रहा था।2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शनभारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2017 में विराट कोहली कमान संभाल रहे थे। उस टूर्नामेंट में किंग कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने उस इवेंट में 5 मैच खेले, जिसमें 5 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए कोहली ने 129 की जबरदस्त औसत से 258 रन बनाए। जिसमें वो 3 बार पचास करने में कामयाब रहे। इस दौरान कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 96 रन रहा।पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शनटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछला चैंपियंस ट्रॉफी बहुत ही बेहतरीन रहा था। जहां हिटमैन के बल्ले से रनों का अंबार लगा था। इस दौरान हिटमैन ने 5 मैच की 5 पारियों में 76 की औसत से 1 बार नाबाद रहते हुए 304 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक के साथ ही 2 अर्धशतक लगाए। रोहित शर्मा ने 123* रन की पारी खेली थी।