रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को टीम में नहीं किया गया शामिल, अहम मैच के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान

Australia v India - Men
रोहित शर्मा अब इंग्लैंड वनडे सीरीज पर फोकस करेंगे

Rohit Sharma Not Included In Mumbai Team : रणजी ट्रॉफी में मुंबई को अपना अगला मुकाबला मेघालय से खेलना है। यह मैच मुंबई के लिए काफी अहम है। इसकी वजह यह है कि टीम को अपने पिछले मुकाबले में जम्मू-कश्मीर से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मुंबई के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। इस अहम मुकाबले के लिए मुंबई ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात है कि भारत के लिए खेलने वाले कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Ad

मुंबई के लिए पिछले मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने खेला था। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम को 11 साल बाद जम्मू-कश्मीर से रणजी ट्रॉफी में शिकस्त मिली थी। हर किसी की निगाह रोहित शर्मा पर थी जो काफी लंबे समय के बाद रणजी में खेलने उतरे थे लेकिन वो बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाए थे।

रोहित शर्मा अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की करेंगे तैयारी - रिपोर्ट

अब मेघालय के खिलाफ होने वाले मैच के लिए जो टीम घोषित की गई है, उसमें रोहित शर्मा समेत भारत के लिए खेलने वाले इन खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है। शिवम दुबे अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं तो उन्हें भी शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी मुंबई के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया,

1 फरवरी को मुंबई में होने वाले बीसीसीआई के नमन एनुअल अवॉर्ड्स में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर शिरकत कर सकते हैं। इसके बाद अगले दिन 2 फरवरी को इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले नागपुर में टीम इंडिया के कैंप में हिस्सा लेना है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और शायद यही वजह कि रोहित शर्मा अब आगे रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications